‘खाद दो, खाद दो’, खाद की कालाबाजारी नहीं सहेंगे… सोनभद्र में गुस्साए किसानों ने जमकर किया प्रदर्शन
सोनभद्र के विंढमगंज क्षेत्र में खाद वितरण की कमी से नाराज किसानों ने तीन केंद्रों पर प्रदर्शन किया। पुलिस लाठीचार्ज में एक किसान के घायल होने के बाद मामला उग्र हो गया और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारी पर्याप्त खाद आपूर्ति और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।