पारिवारिक तनाव बना जी का जंजाल, युवक ने उठाया बड़ा कदम, जानिए पूरा मामला

जालौन में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक अपनी जान दे दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 June 2025, 4:33 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शहजादपुरा में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान प्रदीप कुशवाहा उर्फ लला (25 वर्ष) पुत्र काशीराम के रूप में हुई है। दरअसल, यह घटना रविवार सामने आई, जहां मृतक प्रदीप का शव उनके घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। ये दृश्य देखकर घर वालों की चीख निकल गई। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी और परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में लग गई है। हालांकि, आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।

दो साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, प्रदीप की शादी दो वर्ष पहले हुई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी और वापस आने को तैयार नहीं थी। परिजनों का कहना है कि पत्नी के मायके में रहने और बार-बार बातचीत के बावजूद उनके वापस न आने से प्रदीप गहरे मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि यह पारिवारिक तनाव ही उसकी आत्महत्या का मुख्य कारण बना। प्रदीप के इस आत्मघाती कदम ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजनों के अनुसार, प्रदीप एक मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति था, लेकिन पारिवारिक समस्याओं ने उसे इस हद तक तोड़ दिया कि उन्होंने अपनी जान लेने का फैसला कर लिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है ताकि घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

Location : 
  • jalaun

Published : 
  • 15 June 2025, 4:33 PM IST