चंदौली के निजी अस्पताल में परिजनों ने काटा बवाल; इलाज के दौरान हुई महिला की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी के चंदौली जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 June 2025, 2:48 PM IST
google-preferred

चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक हैरात अंगेज घटना सामने आई है, जहां शहाबगंज के कंचन क्लीनिक एण्ड हेल्थकेयर सेन्टर में इलाज के दौरान 25 वर्षीय महिला बिनू की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही चकिया एसडीएम विकास मित्तल और सीओ सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इलाज के दौरान हुई मौत
बता दें कि मृतका के परिजनों ने बताया कि उजारी कटवा गांव निवासी ओमप्रकाश की पत्नी बिनू को वायरल फीवर होने पर शुक्रवार को कंचन क्लीनिक एण्ड हेल्थकेयर सेन्टर शहाबगंज में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ घंटों में ही महिला की मौत हो गई।

मामले पर एसडीएम का बयान
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। इस मामले में एसडीएम ने बताया कि परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीप्टी सीएम ने दिए ये निर्देश
गौरतलब है कि जिले में अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर की भरमार है, और इन पर कार्रवाई करने की मांग लगातार उठ रही है। डीप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी अवैध पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वह लगातार जनपदो का भ्रमण कर रहे हैं। यह पूरा मामला शहाबगंज थाना क्षेत्र के शहाबगंज कस्बा का है।

अन्य मामला
निजी अस्पताल की ऐसी ही एक आजमगढ़ के निजी अस्पताल में देखने को मिली, जहां बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर स्थित शिफा हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण या घटना घटी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मय फोर्स पहुंचकर जाम को समाप्त किया। साथ ही उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने चले गए। वहीं परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

Location : 

Published :