

शहर में बच्चे की डूबने से मौत होने के बाद परिजनों ने गोमती नगर के शंकर चौराहे पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा
लखनऊ: शहर के इंदिरा नहर डैम में नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। घटना से गहरे सदमे में आए परिजन और स्थानीय लोग मंगलवार को गोमती नगर के शंकर चौराहे पर जमा हो गए और शव रखकर रास्ता जाम कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या हुई है और इसके पीछे कुछ लोग जिम्मेदार हैं।
प्रदर्शन और जाम के कारण यातायात प्रभावित
परिजन और स्थानीय लोग मंगलवार को गोमती नगर के शंकर चौराहे पर जमा हो गए और शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। रास्ता जाम होने से शहर का ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हो गया। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा कम नहीं हुआ। स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई।
जानें क्या था पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, ग्वारी गांव के रहने वाला अमरनाथ यादव का पुत्र 14 वर्षीय जीतू यादव सुबह 11 बजे अपने दोस्तों के साथ इंदिरा नहर डैम में नहाने गया था। वहां अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप और हत्या का शक
परिजनों का आरोप है कि जीतू की हत्या की गई है। उनका कहना है कि मोहल्ले के ही दो युवक आर्यन पाठक और शिवम ने जीतू की हत्या की है और शव को डैम में फेंक दिया है। परिजनों का दावा है कि जीतू का शव मिलने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी। परिवार का यह भी आरोप है कि बेटे की मौत का कारण हत्या है, न कि दुर्घटना।
मामले की जांच में लगी पुलिस
पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। साथ ही, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा अभी बरकरार है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।