UP Crime: गोरखपुर में पारिवारिक विवाद ने ली जान, पत्नी की हत्या से मचा हड़कंप

खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम खोरठा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे का आदी बेटा अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बन बैठा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर:  खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम खोरठा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे का आदी बेटा अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बन बैठा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मृतका की सास सुदामी देवी पत्नी स्वर्गीय सुधारे निषाद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका बेटा मुकेश निषाद लंबे समय से नशे का आदी है और आए दिन घर में झगड़ा करता रहता था। 26 सितंबर को मुकेश घर आया और एक बार फिर अपनी पत्नी सुषमा से विवाद करने लगा। शोर सुनकर सुदामी देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं तो देखा कि मुकेश अपनी पत्नी को बुरी तरह पीट रहा था। बीच-बचाव करने पर उसने अपनी मां को भी धक्का दे दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसने सुषमा को इतनी बुरी तरह मारा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई।

इसके बाद मुकेश मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर ख़जनी क्षेत्र महुआडाबर चौकी इंचार्ज अबिषेक सिंह पुलिस बल व ग्रामीणों की मदद से सुषमा को पहले सदर अस्पताल गोरखपुर ले जाया गया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 27 सितंबर 2025 को सुषमा की मौत हो गई।

पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश

घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और गांव में दबिश दी। लोगों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि आरोपी मुकेश घर के छत पर छुपा हुआ है। पुलिस बल दबे पांव छत पर पहुंचा तो मुकेश दीवार की आड़ में छुपा मिला। पुलिस को देखकर वह सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान वह गिरते-पड़ते दीवार से टकरा गया और पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की। मुठभेड़नुमा हालात में पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग कर उसे करीब दोपहर 2:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।

कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने माननीय उच्चतम न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशों का पूरी तरह पालन किया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में परिवार हुआ तबाह, जानिए ऐसा क्या हुआ मच गया हाहाकार

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे के कारण मुकेश आए दिन हिंसक व्यवहार करता था, लेकिन इस बार उसने अपनी पत्नी की जान ले ली। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 1 October 2025, 12:20 PM IST