सिनेमा जगत में खलबली: हॉलीवुड में हुई AI अभिनेत्री की एंट्री, जानें आखिर कौन हैं ये?

स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख समिट में घोषणा हुई कि AI आधारित वर्चुअल अभिनेत्री टिली नॉरवुड हॉलीवुड एजेंट्स के साथ समझौते की प्रक्रिया में हैं। कलाकारों ने इसका विरोध किया, जबकि निर्माता ने इसे कला का नया प्रयोग बताया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 1 October 2025, 1:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: स्विट्जरलैंड में हाल ही में आयोजित ज्यूरिख समिट में घोषणा हुई कि वर्चुअल अभिनेत्री टिली नॉरवुड जल्द ही हॉलीवुड एजेंट्स के साथ पेशेवर करार कर सकती हैं। यह कदम हॉलीवुड में AI कलाकारों के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। टिली को उनके पहले कॉमेडी स्केच 'AI Commissioner' में देखा गया, जिसमें टीवी और डिजिटल मीडिया के भविष्य पर मजाकिया अंदाज में कहानी पेश की गई थी।

AI और हॉलीवुड का नया अध्याय

AI टैलेंट स्टूडियो कंपनी Xicoia की संस्थापक और अभिनेत्री-टेक्नोलॉजिस्ट एलाइन वैन डेर वेल्डे ने बताया कि उनका उद्देश्य AI कलाकारों के माध्यम से कला में नए प्रयोग करना है। अगर यह समझौता सफल होता है, तो टिली उन पहली AI अभिनेत्रियों में शामिल होंगी, जिन्हें इंसानी कलाकारों की तरह पेशेवर प्रतिनिधित्व मिलेगा।

हॉलीवुड कलाकारों का विरोध

हालांकि, जैसे ही टिली को एजेंट्स से ऑफर मिलने लगे, हॉलीवुड कलाकारों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। In The Heights की अभिनेत्री मेलिसा बैरेरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'उम्मीद है उस एजेंट के सभी कलाकार उसे छोड़ देंगे जो ऐसा करेगा। यह घिनौन है और हालात को समझो।'

वहीं Matilda की अभिनेत्री मारा विल्सन ने सवाल उठाया कि जब सैकड़ों वास्तविक युवा लड़कियों के चेहरे का इस्तेमाल कर AI चेहरा बनाया गया, तो उनमें से किसी को क्यों काम नहीं दिया गया। इन प्रतिक्रियाओं के बीच, एलाइन वैन डेर वेल्डे ने स्पष्ट किया कि टिली इंसानों की जगह लेने के लिए नहीं, बल्कि कलात्मक प्रयोग के लिए बनाई गई हैं।

AI actress

AI अभिनेत्री टिली नॉरवुड

एलाइन की सफाई

एलाइन ने कहा, 'टिली नॉरवुड किसी इंसान की जगह नहीं है, वह कला का एक रूप है। जैसे एनिमेशन, कठपुतली या CGI ने नए प्रयोगों के दरवाजे खोले, वैसे ही AI कहानी कहने का नया तरीका है। मैं खुद एक एक्ट्रेस हूं और मुझे लगता है कि कोई भी तकनीक असली एक्टिंग का आनंद नहीं छीन सकती।'

AI का पहले भी इस्तेमाल हो चुका है

हॉलीवुड में इससे पहले AI का उपयोग कलाकारों को जवान दिखाने, दिवंगत अभिनेताओं की आवाज़ वापस लाने और फिल्म ट्रेलर एडिट करने तक हुआ है। लेकिन यह पहली बार है जब कोई AI अभिनेत्री लीड रोल में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है।

विशेषज्ञों का कहना

विशेषज्ञों का कहना है कि AI कलाकारों के आने से फिल्म उद्योग में नई संभावनाएं खुलेंगी। डिजिटल और वर्चुअल पात्र कहानी कहने के नए रूप प्रदान करेंगे। वहीं कलाकारों और दर्शकों के बीच यह बहस जारी रहेगी कि क्या AI कला का भविष्य है या यह असली कलाकारों के लिए चुनौती बन सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 October 2025, 1:09 PM IST