

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीता, लेकिन ट्रॉफी नहीं ली। टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और AI जनरेटेड फोटोज से जीत का जश्न मनाया।
एआई ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया
Dubai: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया ने मैदान में जीत तो दर्ज की ही, लेकिन असली 'खेल' मैच के बाद शुरू हुआ। ट्रॉफी प्रेजेंटेशन से भारत के इनकार और AI-जेनरेटेड सेलिब्रेशन ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है।
भारत की यह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत थी, जिसमें- पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 और अंत में फाइनल में करारी शिकस्त में इंडियन टीम ने दम दिखाया। लेकिन असली खेल तो तब हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान, नकवी मंच पर देर तक खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया।
ट्रॉफी न मिलने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने निराश होने के बजाय टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और AI से ट्रॉफी वाली तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ ट्रॉफी की AI तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जब खेल समाप्त हो जाता है, तो केवल चैम्पियन को ही याद रखा जाता है, ना कि ट्रॉफी के साथ किसी खिलाड़ी की तस्वीर को।"
When the game is done, only the champions will be remembered and not the picture of a 🏆 pic.twitter.com/0MbnoYABE3
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 28, 2025
शुभमन गिल ने भी अभिषेक शर्मा के साथ ट्रॉफी के साथ AI फोटो पोस्ट की और कैप्शन में हंसी और ट्रॉफी वाली इमोजी लगाकर अपनी बात बिना बोले कह दी।
इन पोस्ट्स ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। फैन्स ने इसे “AI ट्रॉफी रिवोल्यूशन” कहना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि "ट्रॉफी हो या न हो, असली चैम्पियन तो वही होता है जो मैदान में बाजी मारे।" भारत ने टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की- यानी 100% विनिंग रिकॉर्ड।
Special win, special team 🇮🇳💙 Every effort, every moment counted. Grateful to be part of this unit. The ASIA CUP CHAMPIONS 🏆 pic.twitter.com/1DcubDyLAq
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 28, 2025
फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने साहसिक पारी खेली और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी भी पूरे टूर्नामेंट में सराही गई।
मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल्स को अपने होटल ले गए। BCCI ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम के पास होनी चाहिए। नकवी पहले से ही टूर्नामेंट के दौरान PCB में दखल देने और विवाद खड़े करने के लिए चर्चा में रहे हैं।