Los Angeles Fire Video: अमेरिका में देखिये भीषण आग का तांडव, लाखों लोग प्रभावित, कई हॉलीवुड सितारों का घर भी स्वाह
अमेरिका में आग के भीषण तांडव के कारण हाहाकार मचा हुआ है। कई लोग घर छोड़ने को विवश हो गये हैं। लॉस एंजिल्स के पैलिसेड्स में लगी आग की चपेट में कई क्षेत्र और घर आ गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लॉस एंजेलिस/नई दिल्ली: अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles Fire) में भीषण आग से हाहाकार मचा हुआ है। कैलिफोर्निया (California Fire) के जंगलों में लगी आग अब भयावह रूप ले चुकी है। सैकड़ों लोग इस क्षेत्र को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुटे हुए हैं। आग के कारण लगभग एक लाख लोग घर छोड़ने पर विवश हो गए हैं। आग दिनों दिन विकराल रूप लेती जा रही है और अब आग का तांडव लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स (Los Angeles and the Hollywood Hills) तक पहुंच चुका। अब तक 5 लोगों की मौत भी हो गई है।
लॉस एंजिल्स के पैलिसेड्स में लगी आग की चपेट में कई लोग आ गए हैं। आग ने 15,800 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अब तक कम से कम 1,500 बिल्डिंग जलकर खाक चुकी है, जिसमें कई हॉलीवुड सितारों के घर भी शामिल हैं।
लॉस एंजेलिस इलाके में लगी आग के कारण अधिकारियों ने लाखों लोगों को जल्द से जल्द घर खाली करने को कहा है। चारों ओर धुएं और धूल के गुबार देखे जा रहे है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में सनसनीखेज वारदात, छात्र की निर्मम हत्या, टुकड़ों में मिला शव
अलग-अलग क्षेत्रों में आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर को तैनात कर दिया गया है और आसमान से पानी की बौछारें की जा रही है। इसके साथ ही कई और भी उपाय किये जा रहे हैं लेकिन आग बेकाबू होती जा रही है।
लॉस एंजिलिस में जंगल में भड़की आग ने अब इमर्जेंसी के हालात पैदा कर दिए हैं। यहां चल रही तेज हवाएं इस आग में घी डालने का काम कर रही हैं। 60-70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने हालात और भयावह कर दिए हैं और आग लगातार फैलती जा रही है। दमकल टीम को भी आग बुझाने में सफलता नहीं मिल रही है। तेज हवाओं के चलते पानी डालने वाले हेलिकॉप्टरों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं।
लॉस एंजिल्स और उसके आसपास लगी जंगल की आग की लपटों में जिन सितारों के घर बर्बाद हुए हैं, उनमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर और जेम्स वुड्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अमेरिकी सिंगर मैंडी मूरी और जेम्स वुड्स ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर बताया कि इस भीषण आग में उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है। कई लोग अपना घर-परिवार छोड़ने को विवश हो गये हैं।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, जानिये पूरी काली करतूत
आग के विकराल रूप को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई राजनयिकों ने अपना विदेश दौरा भी रद्द कर दिया है।