

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में ईसन नदी की पुलिया पर भीषण सड़क हादसा हुआ। दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ट्रक परिचालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
एटा ट्रक दुर्घटना की फोटो
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में ईसन नदी की पुलिया पर गुरुवार सुबह 4 बजे एक भीषण सड़क हादसे में अफरा-तफरी मच गई। मक्का से लदा एक ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। आमने-सामने हुई इस टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। इस हादसे में एक ट्रक परिचालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को टुंडला से निकला एक ट्रक डस्ट लादकर एटा की ओर जा रहा था। जबकि दुसरा ट्रक मक्का लादकर आगरा की ओर जा रहा था। सड़क खाली होने की वजह से दोनों गाड़ियां स्पीड में थीं। ईशन नदी के पुल पर दोनों गाड़ियां सामने से टकरा गई। टकराते ही दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई और गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद तुरंत ही दोनों ट्रकों में आग लग गई। तेज धमाके और आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोग सहम गए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने दोनों ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक एक ट्रक परिचालक की जलने से मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतक के शव को बुरी तरह जले ट्रक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कराने की प्रक्रिया जारी है।
हादसे में शामिल दोनों ट्रक बुरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं। ट्रक में लदा मक्का भी आग की चपेट में आ गया। पुलिस ने ट्रकों के मालिक और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आशंका जता रही है कि ट्रकों की तेज रफ्तार और पुलिया पर संकरे रास्ते के चलते यह हादसा हुआ होगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक ड्राइवरों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।