Etah News: कांवड़ मार्ग पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं में आक्रोश

एटा के अवागढ़ चौराहे पर कांवड़ यात्रा मार्ग के पास आयोजित भंडारे में फिल्मी गानों पर युवतियों के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डीजे की धुन पर कुछ युवतियां अश्लील अंदाज़ में डांस करती नजर आ रही हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 July 2025, 4:19 AM IST
google-preferred

Etah: एटा के अवागढ़ चौराहे पर कांवड़ यात्रा मार्ग के पास आयोजित भंडारे में फिल्मी गानों पर युवतियों के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भक्ति के माहौल में अश्लीलता का यह तांडव देख श्रद्धालु नाराज़ हैं, वहीं कांवड़ियों के निकलने में भी असुविधा हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वायरल वीडियो में डीजे की धुन पर कुछ युवतियां अश्लील अंदाज़ में डांस करती नजर आ रही हैं। मामला सामने आने के बाद आस्था और मर्यादा के साथ खिलवाड़ को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।

थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने बताया कि यह आयोजन किन्नर समाज द्वारा आयोजित भंडारे के दौरान हुआ था। डीजे पर बज रहे फूहड़ गानों और अश्लील नृत्य को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं – क्या यह भक्ति है या भक्ति के नाम पर मज़ाक?

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखने की मांग के साथ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन की चुप्पी और लचर निगरानी व्यवस्था पर भी जनता ने तीखा सवाल उठाया है। वायरल वीडियो ने अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोल दी है।

 

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 28 July 2025, 4:19 AM IST