हिंदी
महराजगंज के चौक बाजार में सरकारी व सहकारी भूमि पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे पर प्रशासन सख्त हो गया है। विद्युत विभाग ने छह लोगों को नोटिस देने के बाद अब पुलिस फोर्स की मांग की है। 25 दिसंबर 2025 को अतिक्रमण हटाने की संभावित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अफसर का दफ्तर
Maharajganj: नगर पंचायत चौक बाजार के वार्ड नंबर 4 सेनानी नगर में सरकारी एवं सहकारी भूमि पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे का मामला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौक पावर हाउस से लेकर हीरो एजेंसी तक फैले अतिक्रमण को लेकर प्रशासन और विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। अवैध कब्जेदारों को नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण न हटने पर अब पुलिस फोर्स की मांग की गई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
ग्रामीणों की शिकायत से शुरू हुआ मामला
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने 01 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कुछ लोग जबरन सहकारी संपत्ति पर टिनशेड और झोपड़ी बनाकर वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं। इससे न केवल सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आवागमन बाधित, दुर्घटनाओं का खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कब्जेदार रास्ते पर ट्रैक्टर, टेंपो और ई-रिक्शा खड़े कर देते हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है। आए दिन यहां जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। विरोध करने पर मारपीट और विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
आवास मिलने के बावजूद कब्जा बरकरार
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड नंबर 15 में आवास मिल चुका है, इसके बावजूद वे सरकारी भूमि खाली नहीं कर रहे हैं। इस तथ्य ने मामले को और गंभीर बना दिया। जिलाधिकारी ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए थे।
किसान दिवस पर गोरखपुर में सशक्त संवाद, डीएम दीपक मीणा ने किसानों की समस्याओं पर अपनाया सख्त रुख
विद्युत विभाग की जांच और नोटिस
जांच के बाद विद्युत विभाग ने 9 दिसंबर 2025 को छह लोगों शान मोहम्मद पुत्र हानीफ, निजामुद्दीन पुत्र हानीफ, हीरालाल पुत्र स्व. रामावतार, खेदन पुत्र हसन, मदन पुत्र रामरक्षा और असफाक पुत्र हानीफ को नोटिस जारी किया। नोटिस में एक सप्ताह के भीतर सहकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था।
नोटिस की अनदेखी, बढ़ा आक्रोश
निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। राकेश गौड़, पवन चौधरी, सूरज वर्मा, शाल वर्मा, सूरज मधेसिया, मंजेश, विजय विश्वकर्मा, संजय गौड़, जितेंद्र वर्मा, अविनाश अग्रहरी और आकाश गौड़ सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
25 दिसंबर को कार्रवाई की तैयारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विद्युत विभाग ने 25 दिसंबर 2025 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स की मांग की है। इस संबंध में 22 दिसंबर 2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र चौक के अवर अभियंता ने चौक थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत सौंपी है। नगर पंचायत चौक के अधिशासी अधिकारी को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।
प्रशासनिक निर्णय पर टिकी निगाहें
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चौक ने बताया कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी है। अब सभी की निगाहें चौक थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के निर्णय पर टिकी हैं कि 25 दिसंबर को पुलिस फोर्स उपलब्ध कराकर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी या नहीं।