Encounter in Barabanki: वेयरहाउस चोरी का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 20 हजार नकद व अवैध तमंचा बरामद

यूपी के बाराबंकी जिले में वेयरहाउस चोरी का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन साथी पहले ही पकड़े जा चुके। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 June 2025, 10:11 AM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के देवा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 हजार रुपये नकद, अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मुठभेड़ देवा कोतवाली क्षेत्र के माती-सेहरा रोड पर हुई, जहां एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति के आने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा और खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी।

पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

घायल बदमाश की पहचान सेज हुसैन उर्फ फैय्याज के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बहराइच का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ के गोमती नगर इलाके में रह रहा था। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने 2 मई की रात को देवा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया स्थित एक वेयरहाउस में अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी चोरी की थी।

Encounter in Barabanki

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

लखनऊ में रह रहा बहराइच का शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस के अनुसार, उस रात वेयरहाउस से कॉपर की छड़ें, इलेक्ट्रॉनिक सामान और 20 हजार रुपये नगद चोरी किए गए थे। इस मामले में देवा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही इस चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों- विशाल कुमार रावत, संजीत साहनी और मोहित रावत को 4 जून को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुठभेड़ के दौरान चौथे आरोपी सेज हुसैन की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक शातिर चोर है। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। साथ ही उसे रिमांड पर लेकर चोरी के सामान और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

फिलहाल पुलिस घायल बदमाश सेज हुसैन के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Location : 

Published :