बलिया में पुलिस और चोर के बीच मुठभेड़, तमंचे और बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार

यूपी के बलिया जनपद में सिकंदरपुर पुलिस ने सवेरे मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ा। घायल आरोपी गैस सिलेंडर चोरी के कई मामलों में शामिल था। पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक भी जब्त की है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Updated : 16 October 2025, 11:52 AM IST
google-preferred

Ballia: जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर में उस समय हलचल मच गई जब पुलिस और एक शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ सिकंदरपुर के खरीद से घाघरा नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई, जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है। घायल बदमाश की पहचान समीम कुरैशी उर्फ सोनू पुत्र सादिक कुरैशी, निवासी भरतपुरा, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गैस एजेंसी में की थी बड़ी चोरी

पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसने कबूल किया कि उसने 22-23 अगस्त 2025 की रात और 6-7 अक्टूबर 2025 की रात करमौता HP गैस एजेंसी में घुसकर कुल 24 गैस सिलेंडर की चोरी की थी। चोरी की इन वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था और पुलिस लंबे समय से आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

Ballia: सड़क हादसे में सीओ रसड़ा कार्यालय में तैनात सिपाही की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक

कैसे हुई मुठभेड़?

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे सिकंदरपुर पुलिस को खरीद दरौली नदी मार्ग पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की, उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो सीधे बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल अवस्था में उसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ी

इस मुठभेड़ के बाद सिकंदरपुर इलाके में पुलिस की सक्रियता और गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर संतोष है, क्योंकि हाल के दिनों में गैस सिलेंडर की चोरी से लोग डरे हुए थे। पुलिस की यह सफलता गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

क्या बोले अधिकारी?

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा, "सिकंदरपुर पुलिस की सक्रियता और तत्परता से एक वांछित शातिर चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पहले से ही चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। बरामद बाइक और हथियार की जांच की जा रही है कि उनका इस्तेमाल किन-किन घटनाओं में किया गया है।"

Ballia Murder: बलिया में बड़ी वारदात; बदमाशों ने युवक को मारी गोली

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गैस सिलेंडर चोरी गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द ही अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 16 October 2025, 11:52 AM IST