

इस कार्रवाई को आगरा पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। जिससे शहर में लूट और अन्य संगीन अपराधों पर लगाम लगने की उम्मीद है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
आगरा: थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसीपी सदर सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक इनामी बदमाश केशव बघेल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। इस कार्रवाई को आगरा पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। जिससे शहर में लूट और अन्य संगीन अपराधों पर लगाम लगने की उम्मीद है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश केशव बघेल जगदीशपुरा क्षेत्र में मौजूद है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी की। रात के समय जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती
पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी केशव बघेल को पैर में गोली लगी। उसे तुरंत काबू में लेकर चिकित्सकीय उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके से एक 315 बोर का तमंचा, 1200 नकद कैश और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है जिसे वह वारदातों के लिए इस्तेमाल करता था।
आपराधिक इतिहास से होंगे कई खुलासे
केशव बघेल पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें लूट, मारपीट और अवैध हथियारों की तस्करी शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से शहर में हुई कई लूटपाट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। फिलहाल आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और उसके साथियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा का बयान
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने कहा कि हमारी टीम को एक मुखबिर से अहम सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने इलाके की घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उससे पूछताछ में कई अहम सुराग मिल रहे हैं।