बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिजनों का पुलिस थाने पर हंगामा

बिजनौर के रोशनपुर प्रताप गांव में स्कॉर्पियो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने थाना कोतवाली देहात का घेराव किया। हादसे के बाद वाहन चालक और अन्य सवार मौके से फरार हो गए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 August 2025, 10:33 AM IST
google-preferred

Bijnor: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रोशनपुर प्रताप गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और गुस्साए परिजनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध जताया।

क्या है मामला ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बुजुर्ग सुबह करीब 7 बजे नगीना मंडी सब्जी लेने के लिए साइकिल से निकले थे। जब वह हाईवे पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बिजनौर में दबंग ने युवक पर चलाई गोली, फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, लेकिन वाहन चालक और उस पर सवार अन्य लोग हादसे के बाद फरार हो गए।

गुस्साए परिजनों ने किया थाने का घेराव

जब परिजनों को हादसे की जानकारी मिली, तो वे गहरे सदमे में आ गए। परिजनों ने रो-रो कर बुरा हाल कर लिया और गुस्से में कोतवाली थाने पहुंचकर वहां हंगामा किया। परिजनों की मांग है कि फरार वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए।

स्थानीय लोगों ने भी की कार्रवाई की मांग

गांव के कई लोग भी परिजनों के साथ थाने पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।

चीन-पाक दोस्ती में नया मोड़: CPEC 2.0 पर सहमति, क्या बनेगी भारत के लिए नई चुनौती?

पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और आरोपी की पहचान की जा सके।

Location :