सोनभद्र में भारी बारिश में तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार होमगार्ड को कुचला, मचा हड़कंप

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार होमगार्ड को टक्कर मार दी। भारी बारिश के बीच हुई इस दुर्घटना में होमगार्ड की मौके पर मौत हो गई।

Updated : 25 September 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग स्थित उरमौरा चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डम्फर वाहन ने बाइक सवार होमगार्ड को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भारी बारिश के बीच हुआ, जिसने दुर्घटना के बाद बचाव कार्य को और कठिन बना दिया।

डम्फर की टक्कर से होमगार्ड की दर्दनाक मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक होमगार्ड बाइक पर राबर्ट्सगंज से चोपन की ओर जा रहा था। इसी दौरान उरमौरा चौराहे पर तेज रफ्तार डम्फर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि होमगार्ड की मौत मौके पर हो गई और उसकी बाइक के साथ-साथ हेलमेट के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद डम्फर चालक मौके से फरार हो गया, जिससे पुलिस की तलाश शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव था और शव सड़क के बीच पड़ा हुआ था, जिससे यातायात बाधित हो गया था। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया।

फरार डम्फर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोधी भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार डम्फर चालक की तलाश में जुटी है। हादसे की वजह से इलाके में तनाव का माहौल है और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों का अध्ययन किया जा रहा है ताकि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने दुर्घटना के बाद वाहन चालक के फरार होने को गंभीर अपराध माना है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

Sonbhadra: रिहंद बांध पांचवीं बार ओवरफ्लो, एहतियातन खोला गया एक और फाटक, जलस्तर 870.4 फीट के पार

इस हादसे से होमगार्ड परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक होमगार्ड का पूरे क्षेत्र में सम्मान था, और उसकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Sonbhadra: कोन विकासखंड में जल जीवन मिशन की खुली पोल, फ्लोरोसिस प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 25 September 2025, 2:36 PM IST