लखीमपुर खीरी में तेज आंधी से दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे, तीन लोगों की मौत, जानें पूरा मामला

लखीमपुर खीरी जनपद में तेज आंधी से दो अलग- अलग जगहों पर हादसे हुए हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 May 2025, 4:29 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में कल रात यानी बुधवार को आई भीषण आंधी ने पूरे जिले में तबाही मचा कर रख दिया है। इस तबाही के चलते जिले में दो हादसे घटे हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि एक हादसे में  पिता और पुत्री की मौत हो गई, वहीं दूसरे हादसे में एक वृद्ध महिला की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान रमनदीप कौर, रक्षपाल सिंह और 80 वर्षीय वृद्धा फुलवासा के रूप में हुई है।

दीवार और टिनशेड गिरने से हुई मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निघासन क्षेत्र में आंधी से दीवार और टिनशेड गिरने से पिता और पुत्री की मौत हो गई। वहीं, इस दौरान पलिया, मझगईं और बिजुआ क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से रास्ते भी बाधित हो गए हैं।

ये है पूरा मामला
पहला हादसा मझगईं थाना क्षेत्र के गांव छेदुई पतिया फार्म का है, जहां रक्षपाल सिंह अपने परिवार के साथ घर में ईंटों की दीवार पर पड़े छप्पर के नीचे सो रहे थे। बुधवार को आई तेज आंधी में दीवार के साथ छप्पर गिर गया। इससे रक्षपाल सिंह (उम्र 45 साल), उनकी पत्नी सर्वजीत कौर (उम्र 40 साल), दूसरी पत्नी सीता कौर (उम्र 38 साल), 13 वर्षीय पुत्र गुरजीत और 10 वर्षीय पुत्री रमनदीप मलबे में दब गए। जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि घटना को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई।

जिला का दूसरा हादसा 

वहीं, दूसरा हादसा गांव ग्रंट नंबर 12 का है, जिसमें गांव ग्रंट निवासी स्व. मैकू की 80 वर्षीय पत्नी फुलवासा की मौत हो गई। जिले के ये दो दर्दनाक हादसे ने लोगों के मन में भय पैदा कर दिया और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

यूपी का अन्य मामला 

लखीमपुर खीरी जनपद के अलावा ग्रेटर नोएडा में भी तूफान के चलते नानी-नाती की जान ली गई। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में एक भयानक हादसा हुआ। यहां 21वीं मंजिल से गिरने वाली भारी ग्रिल ने एक महिला और उसके नाती को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस हादसे में महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नाबालिग बच्चे को गंभीर चोटें आई। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इस त्रासदी ने पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Location : 

Published :