ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंड़फोड़, UP STF ने वाराणसी से Mastermind किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने ऐसे ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो वाराणसी में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। यूपी एसटीएफ ने गिरोह के मास्टरमाइंड को गिररफ्तार कर लिया हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 August 2025, 7:35 PM IST
google-preferred

Varanasi: उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने ऐसे ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो वाराणसी में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। यूपी एसटीएफ ने गिरोह के मास्टरमाइंड को गिररफ्तार कर लिया हैं।

वाराणसी में ड्रग्स माफियाओं का अन्तर्राज्यीय स्तर पर एक संगठित गिरोह कार्य कर रहा है, जिनके द्वारा चरस, गांजा, हसीस, स्मैक आदि नशीले पदार्थ हिमाचल प्रदेश के मनाली, बिहार व नेपाल के बार्डर से भारी मात्रा में लाकर जनपद वाराणसी एवं आसपास के जनपदों में बेंचा जाता है। मादक पदार्थ तस्करों द्वारा यह मादक पदार्थ बसों / ट्रेनों द्वारा भी देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता है। गिरोह एवं उसकी अवैध गतिविधियों पर एसटीएफ द्वारा धारातलीय एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी।

एसटीएफ द्वारा इस गिरोह के दो तस्करो संतोष कुमार झा पुत्र स्व० रत्नेश्वर झा नि० गडबडुवाड़ी थाना सुपौल, जनपद सुपौल बिहार व शिखा वर्मा पुत्री सरोज सेठ नि० कंदवा थाना चितईपुर, वाराणसी को गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर में मु0अ0सं0 32/25 धारा 111 बी०एन०एस० व 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया था। गिरोह के सरगना देवेन्द्र कुमार मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा उर्फ छोटू पुत्रगण स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी नीलकण्ठ (काली माता मंदिर के पास) थाना चौक, वाराणसी, मुकेश मिश्रा उर्फ श्यामा पुत्र दीपनारायन मिश्रा नि० सीके 33/60 नीलकण्ठ गली थाना चौक, वाराणसी व अन्य को वांछित किया गया था।

उक्त गैंग पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए दिनांक 01-03-2025 को गैंग के एक अन्य सदस्य रामबाबू पुत्र अछेवर नि० जे 25/59 ई-2 उस्मानपुरा थाना जैतपुरा, वाराणसी को थानाक्षेत्र रोहनियां जनपद वाराणसी से गिरफ्तार कर थाना रोहनिया, वाराणसी पर मु०अ०सं० 63/25 धारा 111 बी०एन०एस० व 08/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए देवेन्द्र कुमार मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा उर्फ छोटू पुत्रगण स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी नीलकण्ठ (काली माता मंदिर के पास)

थाना चौक जनपद वाराणसी, मुकेश मिश्रा उर्फ श्यामा पुत्र दीपनारायन मिश्रा नि० सीके 33/60 नीलकण्ठ गली थाना चौक, वाराणसी, तनु नि० कुल्लू हिमाचल प्रदेश व अन्य को वांछित किया गया था। देवेन्द्र कुमर मिश्रा व महेन्द्र कुमार मिश्रा को कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा दि० 03-05-2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

उक्त गिरोह पर कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 01-08-2025 को निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 32/25 धारा 111 बी०एन०एस० व 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर व मु०अ०सं० 63/25 धारा 111 बी०एन०एस० व 08/22 एनडीपीएस एक्ट थाना रोहनियां, वाराणसी में वांछित अभियक्त मुकेश मिश्रा उपरोक्त मनाली से ट्रेन द्वारा प्रयागराज जंक्शन आया है तथा वहां से प्राईवेट साधन से वाराणसी आयेगा। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी की टीम व थाना रोहनियां पुलिस टीम द्वारा मोहनसराय अण्डरपास थानाक्षेत्र रोहनियां, वाराणसी से उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि देवेन्द्र कुमार मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा पुत्रगण स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी नीलकण्ठ (काली माता मंदिर के पास) थाना चौक, वाराणसी द्वारा मुकेश मिश्रा, संतोष कुमार झां, रामबाबू व अन्य के साथ मिलकर अन्तर्राज्यीयस्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला संगठित गिरोह बनाया गया था। इस गिरोह द्वारा चरस, गांजा, हसीस, स्मैक आदि नशीले पदार्थ हिमाचल प्रदेश के मनाली, बिहार व नेपाल के बार्डर से भारी मात्रा में लाकर जनपद वाराणसी एवं आसपास के जनपदों में बेचा जाता रहा है। इस कार्य हेतु समय-समय पर विभिन्न डिलेवरी ब्वाय व गर्ल्स के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी की जाती है। इन लोगों द्वारा हिमांचल प्रदेश के तनु से माल लिया जाता है तथा वाराणसी में लाकर मुकेश मिश्रा उर्फ श्याम व मिठ्ठू नामक डिलेवरी ब्वाय के माध्यम से वाराणसी के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ वाराणसी के बाहर भी भेजकर भारी लाभ कमाया जाता है। देवेन्द्र मिश्रा व उसके भाई महेन्द्र मिश्रा उर्फ छोटू द्वारा मादक पदार्थ खरीदने हेतु पहले ही हिमाचल प्रदेश के डीलर तनु नामक व्यक्ति को कुछ पैसा ऑनलाइन व कुछ कैश पैसा डिलेवरी ब्वाय के माध्यम से भेजा जाता था। मादक पदार्थ वाराणसी मंगाकर सरगना देवेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अपने गैंग के अन्य सदस्यों के माध्यम से वाराणसी के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ वाराणसी के बाहर भी भेजकर भारी लाभकमाया जाता था। देवेन्द्र मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा के जेल में जाने के बाद गिरोह का संचालन गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश मिश्रा द्वारा किया जाने लगा। पुनः उसी प्रकार मोबाईल में फीड नम्बरों के आधार पर मनाली के सप्लायर से मादक पदार्थ की डिलीवरी लेकर अपने कस्टमरों को माल उपलब्ध कराने हेतु कुछ दिन पूर्व मुकेश स्वयं मनाली माल लेने गया था, किसी कारणवश सप्लायर से मुलाकत न होने के कारण आज वापस वाराणसी आ रहा था कि पकड़ा गया।

गैंग के सरगना देवेन्द्र कुमार मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा पुत्रगण स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी नीलकण्ठ (काली माता मंदिर के पास) थाना चौक जनपद वाराणसी एवं उसके गैंग के विरूद्ध कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्तों को ड्रग्स माफिया के रूप में चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 1 August 2025, 7:35 PM IST