अब नोएडा एयरपोर्ट के आसपास आसमान में नहीं दिख सकती ये चीजें, सीपी लक्ष्मी सिंह का फैसला

नोएडा एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 27 April 2025, 11:19 AM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक बड़ा फैसला लिया है। गौतमबुद्ध नगर के जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकता। यह फैसला गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट के ऊपर कोई भी ड्रोन दिखाई दिया तो उसे उड़ाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जेल भी भेजा जा सकता है। सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

लक्ष्मी सिंह ने क्यों लिया यह फैसला

बताया जा रहा है कि लक्ष्मी सिंह ने इस फैसले को लेने से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जिम्मेदार अधिकारियों और यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ विचार-विमर्श किया था। उसके बाद ही यह फैसला लिया गया। नोएडा पुलिस ने इसको लेकर आदेश भी जारी किया है। जिसमें साफ लिखा है कि नोएडा एयरपोर्ट की साइट के ऊपर ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। इसके अलावा आसपास में भी ड्रोन नहीं दिखना चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मनीष कुमार मिश्रा ने वीडियो जारी किया

इस आदेश को लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने वीडियो जारी किया है। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट का विकास कार्य देरी से चल रहा है। बीते 20 अप्रैल से उड़ान शुरू होनी थी, लेकिन अब मई की तारीख बताई जा रही है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 27 April 2025, 11:19 AM IST