

महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया है। उन्होंने बच्चों संग खाना भी खाया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज के डीएम संतोष कुमार शर्मा Image: (internet)
महराजगंज: जनपद के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय बुधवार के साथ धनेवा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचे औचक निरीक्षण करने।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वहां पहुंचने के बाद बच्चों के साथ बैठ कर भोजन का भी गुणवत्ता चख कर पता किये। खाने के दौरान दाल पतली और चावल मोटा मिला। डीएम ने वहां मौजूद वार्डेन से कहां की बच्चों के भोजन में किसी भी तरह से समझौता न करें। स्थित में सुधार लावे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले कक्षाओं, मेस और विद्यालय परिसर का जायजा लिया। उन्होंने बच्चियों से सीधे संवाद कर उनके परिवार, पढ़ाई, करियर की दिशा और भविष्य के सपनों के बारे में जाना। इस दौरान बच्चियों ने भी उत्सुकता से जिलाधिकारी से कई सवाल किए, जिनमें यह भी शामिल था कि डीएम कैसे बनते हैं।
जिलाधिकारी ने बच्चियों को प्रेरित करते हुए कहा, आप भी जिलाधिकारी बन सकती हैं। मेहनत, लगन और फोकस बनाए रखना जरूरी है। जरूरी नहीं कि सब आईएएस या पीसीएस ही बनें, बल्कि जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है, उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने यह भी कहा कि आज बेटियां खेल, विज्ञान, कला और अन्य क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही हैं।
मिड डे मील के साथ किया भोजन, गुणवत्ता पर सख्त निर्देश
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बच्चियों के साथ मिड डे मील में पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी और सलाद का स्वाद लिया। भोजन की गुणवत्ता की जांच के बाद उन्होंने इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने भोजनालय में प्रकाश, वेंटिलेशन और स्वच्छता की कमी देखकर नाराजगी जताई और रंगाई-पुताई एवं मरम्मत कराने के आदेश दिए। साथ ही परिसर में साफ-सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
सुरक्षा और स्वास्थ्य पर दिया जोर
जिलाधिकारी ने बच्चियों के लिए सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े निर्देश दिए। उन्होंने चौबीस घंटे शिफ्टवार सुरक्षा गार्ड तैनात करने, सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग को जिला स्तर से जोड़ने और अनधिकृत प्रवेश रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने के आदेश दिए।
इसके अलावा उन्होंने बीएसए को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने और मिड डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपलिंग अनिवार्य करने के निर्देश दिए।
राखी बांधकर बच्चियों ने जताया स्नेह
निरीक्षण के अंत में बच्चियों ने जिलाधिकारी को राखी बांधी। जिलाधिकारी ने उन्हें उपहार दिए और कहा – आपकी शिक्षा, सुरक्षा और समस्याओं का समाधान मेरी व्यक्तिगत प्राथमिकता है। आप कभी भी अपनी बात मेंटर, वार्डेन या बीएसए के माध्यम से मुझ तक पहुंचा सकती हैं।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।