

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने वनटांगिया ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने लगाई चौपाल
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को वनटांगिया ग्राम खुर्रमपुर का दौरा किया और वहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वनटांगिया समाज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिल के बेहद करीब है, इसलिए इस समुदाय के लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर परिसर में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करते हुए ग्राम चौपाल आयोजित की। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें आवास, राशन, स्वास्थ्य सुविधा, पेंशन, बिजली, सड़क, शौचालय और शिक्षा आदि से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों जैसे एसडीओ, एसओसी, वन विभाग एवं समाज कल्याण अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
लाभार्थियों को बांटे गोल्डेन कार्ड
इसके अलावा, उच्च प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर की निर्माण गुणवत्ता को लेकर आई शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच समिति गठित करने का आदेश भी दिया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरित किए।
ये भी पढ़ें- डीएम संतोष कुमार शर्मा पहुंचे मां लेहड़ा देवी के दरबार, किए पूजन कर लिया आशीर्वाद
डीएम ने ग्रामीणों से ली जानकारी
वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से गांव में तैनात लेखपाल, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहुओं की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी कर्मचारी नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसीलिए वे स्वयं ग्राम स्तर पर आकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं।
अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
इसके अलावा, डीएम ने उपस्थित ग्रामीणों से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के टीकाकरण को लेकर कुछ कमियां सामने आने पर संबंधित अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की कड़ी चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने बनटांगिया के प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। स्कूल भवन में टूटी खिड़कियां, जर्जर दरवाजे व छत की मरम्मत सहित अन्य कमियों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सुधार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
डीएम ने किया वृक्षारोपण
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए वृक्षारोपण किया और लोगों से अनुरोध किया कि सभी लोग कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं और उसकी सेवा करें।
चौपाल में ये रहे उपस्थित
चौपाल में जिला विकास अधिकारी, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी विपिन श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव और डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।