

यूपी के रायबरेली में जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राहुल गांधी से मुलाकात की और कुछ खास विषयों पर चर्चा की। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
मुलाकात की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेलीः राष्ट्रीय संघर्ष समिति ई पी एस-95 उत्तर प्रदेश लखनऊ मंडल के रायबरेली के जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर के अपना ज्ञापन सौंपा और पेंशनरों की समस्या तथा चार सुत्रीय मांग पत्र पर चर्चा की।
मुलाकात में मौजूद रहे ये दिग्गज लोग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस मुलाकात में रायबरेली जिला सचिव हरिश्चन्द्र त्रिपाठी द्वारा जिसे आमन्त्रित किया गया था। इस दौरान एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई पी एस 95 लखनऊ, प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सहाय, प्रदेश संयुक्त मंत्री चन्द्रशेखर पाठक, बस्ती मंडल के मंडल सचिव मोहम्मद शमीम , मंडल अध्यक्ष लखनऊ एपी सिंह, जिला अध्यक्ष डी डी यादव, जिला सचिव राम दरश चौधरी, जिला अध्यक्ष अमेठी जानकी प्रसाद श्रीवास्तव, रायबरेली जिला कार्यकारी अध्यक्ष गंगा प्रसाद चौधरी, रायबरेली कोषाध्यक्ष आर के पटेल एवं रायबरेली कार्यकारिणी के सदस्य गण उपस्थित रहे।
राहुल और किशोरी लाल शर्मा ने दिया आश्वासन
राहुल गांधी के साथ अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने ज्ञापन पढ़ा और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को गंभीरता से सरकार के समक्ष रखा जाएगा। राहुल गांधी ने जिला अध्यक्ष जे पी त्रिपाठी से कहा कि "मैं इन पेंशनरों की मांगों को गम्भीरता से विचार कर काम कर रहा हूं।"
वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर बड़ा दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी 'गलतियां' हुई हैं। ये चीजें तब हुईं, जब मैं उस समय वहां नहीं था। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के सामने जो भी गलत हुआ, उसकी जिम्मेदारी लेने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। इस बयान के बीच जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। वहीं अब देखने वाली बात यह है कि, आने वाले दिनों में पेंशनरों की समस्या का कोई हल मिलता है या फिर नहीं। इस मुलाकात के बाद पेंशनरों को लेकर अच्छी खबर सामने आने की आशंका जताई जा रही है। इस मुलाकात के बाद पेंशनरों को राहत की उम्मीद है।
अपने जिले की हर छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ चैनल को जरूर फॉलो करें।