Maharajganj News: विकास कार्यों की समीक्षा में अफसरों की भारी लापरवाही, महाप्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही का आदेश

महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दूध उत्पादन कम होने पर कड़ा रुख अपनाया। महाप्रबंधक दुग्ध विकास के खिलाफ आयुक्त को पत्र भेजने का निर्देश दिया। पीएम सूर्यघर, ग्रामीण अभियंत्रण और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर भी जताई नाराज़गी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और उद्योग विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दूध उत्पादन में गिरावट पर गंभीर चिंता जताई और महाप्रबंधक दुग्ध विकास की भूमिका पर सवाल खड़े किए। इस पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने आयुक्त दुग्ध विकास को पत्र भेजने का निर्देश दिया, ताकि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुग्ध उत्पादन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

इसी तरह जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना की धीमी प्रगति पर भी असंतोष जताया। उन्होंने प्रमुख सचिव नेडा को पूर्णकालिक परियोजना अधिकारी की नियुक्ति हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिए और कहा कि इस योजना को हर हाल में गति दी जानी चाहिए। बैठक में उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के भुगतान में विलंब पर भी कड़ा रुख अपनाया। जिलाधिकारी ने कहा कि लंबित भुगतान को तत्काल निस्तारित किया जाए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को सख्त चेतावनी

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधूरे आवासों की स्थिति पर नाराज़गी जताई। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कराकर जल्द से जल्द सभी अपूर्ण आवासों को पूरा कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि शासन की नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि विकास योजनाओं की गति प्रभावित न हो।

Gorakhpur News: गोरखपुर UGC-NET परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों से शामिल होने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, दर्ज हुआ केस

इस समीक्षा बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Location : 
  • Mahrajganj

Published : 
  • 28 September 2025, 8:27 PM IST