

शिक्षा जगत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुचिता बनाये रखने और संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। UGC NET जून 2024 परीक्षा में फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखे से शामिल होने वाले गिरोह। पढ़ें पूरी खबर
गोरखपुर: शिक्षा जगत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुचिता बनाये रखने और संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। UGC NET जून 2024 परीक्षा में फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखे से शामिल होने वाले गिरोह के दो सक्रिय अपराधियों के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली की टीम ने यह कार्रवाई की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना दिलीप कुमार पुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी रेवटा हरिशरण शुक्ल, थाना पैकौलिया, जिला बस्ती और उसका सहयोगी प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्व. मेंहीलाल यादव निवासी साड़ीपुर, थाना गौर, जिला बस्ती शामिल हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस की जांच में सामने आया कि दिलीप कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से परीक्षा में शामिल होता था। गिरोह का मकसद भौतिक और अन्य लाभ हासिल करना था। इनकी हरकतों से आमजन में भय और आतंक व्याप्त है। ऐसे अपराधों पर रोक लगाने और स्वतंत्र विचरण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर की स्वीकृति के बाद गैंग चार्ट तैयार किया गया और दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
थाने के बाहर बदली गई जेसीबी: बजरी माफिया-पुलिस गठजोड़ का पर्दाफाश! जानें पूरा मामला
पंजीकृत अभियोग संख्या 210/2025, धारा 2(ख)(i) व (xi), 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत थाना कोतवाली में दर्ज किया गया है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने सार्वजनिक किया है। गैंग लीडर दिलीप कुमार और उसके सहयोगी प्रमोद यादव दोनों पर पूर्व में मुकदमा संख्या 171/2024 धारा 419, 420, 465, 468, 471 भा.दं.सं. एवं 6/10 परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।
गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल परीक्षा माफियाओं पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलने का भी स्पष्ट संदेश देती है।
Video: भक्ति, परंपरा और संस्कृति का संगम, महाराजगंज में निकला भव्य बिल्वा निमंत्रण जुलूस