Deoria News: सचिव ने किया वन स्टॉप सेण्टर का औचक निरीक्षण, स्टॉक रजिस्टर में पायी अनियमितता पर जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में वन स्टॉप सेण्टर का औचक निरीक्षण किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 May 2025, 7:03 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन पर मनोज कुमार तिवारी द्वारा वन स्टॉप सेण्टर का औचक निरीक्षण किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता क अनुसार, सचिव द्वारा रसोई घर का निरीक्षण करते हुए वन स्टॉप सेण्टर का निरीक्षण किया गया।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के देवरिया में वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सचिव द्वारा रसोई घर में बने हुए भोजन को स्वयं चखा गया। इस दौरान भओजन उपयुक्त पाया गया, परन्तु रसोई घर में रखें हुए चने में काले रंग के कीड़े पाये जाने पर केन्द्र प्रबन्धक से  इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर समुचित उत्तर नही दिया गया जिस पर सचिव द्वारा नाराजगी जताई गई।

वन स्टॉप सेंटर के स्टॉक रजिस्टर के अवलोकन में क्या पाया गया

वन स्टॉप सेण्टर के स्टॉक रजिस्टर के अवलोकन पर यह पाया गया कि केन्द्र पर पीड़िताओं हेतु आवंटित साम्रगी मे टोस्ट, पोहा(चूड़ा) बिस्किट,नमकीन के उपयोग की वर्तमान स्थिति मिलान करने पर अनियमितता पायी गई। जिस पर सचिव द्वारा केन्द्र प्रबन्धक को व्यवस्थित करने हेतु कठोर दिशा निर्देश दिया गया। उन्होने केन्द्र पर निराश्रित महिला और पुलिस द्वारा रेस्क्यू की जाने वाली लड़कियों के रहने, खाने-पीने, उनकी काउन्सलिंग एवं सेन्टर की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था बारे में जानकारी ली गई।

सचिव ने महिलाओं एवं बच्ची के लिए योजनाओं का समीक्षा किया गया

सचिव एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा वन स्टाफ सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। केंद्र पर लंबित प्रकरण में पीड़िता के लिए उपलब्ध सुविधाओं स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सीय सुविधाओं पुलिस सुरक्षा विधिक सलाह व अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली गई।

वन स्टाफ सेंटर के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूकता जागरूकता शिविर व पम्पलेट आदि के माध्यम से करने तथा उन्होने केन्द्र प्रबन्धक नीतू भारती को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसे महिला एवं बच्चों जिनकों विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें।

 

Location : 

Published :