Deoria News: जिले में पुलिस की सख्त कार्रवाई, 35 का शांतिभंग में किया चालान, 18 बाइक सीज

देवरिया में शराब की दुकानों के आसपास मंडराने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 May 2025, 10:22 AM IST
google-preferred

देवरिया: यूपी के देवरिया में शराब की दुकानों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। भोर होते ही पुलिस ने शराब की दुकानों के आसपास मंडराने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस अभियान के तहत 35 लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया, जबकि 18 मोटरसाइकिलों को बिना वैध कागजात के पाए जाने पर सीज कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने यह अभियान रात 8:30 बजे से 10:30 बजे तक चलाया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों ने अपनी-अपनी टीमें गठित कर शराब की दुकानों के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस की इस टीम ने चलाया अभीयान

कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रिजवान अली, अजय तिवारी, संजय सिंह चंदेल, अभिमीत कुमार और संजय की टीम ने कचहरी रोड, गोरखपुर ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन रोड, चिरैया ढाला सहित सात स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान 42 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 25 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और 17 का शांतिभंग के तहत चालान किया गया। साथ ही, 18 मोटरसाइकिलें बिना वैध कागजात के पकड़ी गईं, जिन्हें सीज कर लिया गया।

जनपद के सभी थानों में चला अभियान

इसी तरह, जनपद के सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में 67 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 558 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 523 को चेतावनी दी गई और 35 का चालान किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब की दुकानों के आसपास मंडराने वालों में दहशत का माहौल है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि जनपद में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो। पुलिस की इस सख्ती से न केवल शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर नकेल कसी जाएगी, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा। फिलहाल, इस अभियान के तहत 35 लोगों के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया है। साथ ही 18 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया है।

Location : 

Published :