Deoria News: सड़क बनी तालाब, बारिश में डूबी व्यवस्था! रोजाना घायल हो रहे राहगीर

देवरिया जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र में मानसून ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी है। बस स्टैंड से रामचक गांव जाने वाली मुख्य सड़क बारिश के पानी में इस कदर डूब चुकी है कि उसका स्वरूप अब तालाब जैसा हो गया है। राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अब तक आंख मूंदे बैठे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 July 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की एक प्रमुख सड़क बस स्टैंड से मंदिर रोड के ट्रांसफार्मर होते हुए रामचक गांव को जोड़ती है। लेकिन हर बारिश के बाद यह सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यहां की सड़कों की हालत इतनी बदतर है कि कुछ मिनट की बारिश में ही पूरा मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है। जगह-जगह नालियां जाम हैं और जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।

रोज जान जोखिम में डाल रहे लोग

स्थानीय निवासी विनोद निषाद, राणा प्रताप सिंह, राहुल जायसवाल, संतोष कुमार, जाकिर हुसैन, मनोज और विनय तिवारी बताते हैं कि इस मार्ग से स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग रोजाना गुजरते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में फिसलकर घायल हो जाना अब आम बात हो गई है।

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हर बारिश में डर लगता है कि कोई बच्चा या बुजुर्ग गिर न जाए। पहले भी कई लोग चोटिल हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया है।”

प्रशासन की नींद नहीं खुली

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर पंचायत समय पर नालियों की सफाई नहीं कराता, जिससे थोड़ी सी बारिश में भी पानी सड़क पर भर जाता है। पानी के कारण न सिर्फ आवाजाही में मुश्किल हो रही है, बल्कि संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

लोगों ने बताया कि प्रशासन को कई बार शिकायत पत्र और ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन देकर बात टाल दी जाती है।

जनता ने की मार्ग के उच्चीकरण और सफाई की मांग

अब मोहल्लेवासियों की ओर से मार्ग के उच्चीकरण, नालियों की सफाई और जलनिकासी की ठोस व्यवस्था की मांग उठाई गई है। उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन या प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय राजगीरों और नागरिकों ने मिलकर प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत और नालियों की सफाई कराई जाए, जिससे आवागमन फिर से सामान्य हो सके।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 31 July 2025, 3:44 PM IST