वो सड़क जो बनी थी विकास की निशानी, अब बन चुकी है हादसों की कहानी; बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला
बाराबंकी का बनकोट-अमरवल किरसिया संपर्क मार्ग, जो कभी विकास का प्रतीक था, अब मौत के कुएं में बदल गया है। स्कूली बच्चे, मरीज और ग्रामीण रोज दांव पर लगा रहे हैं जान। 20 साल से इंतजार, लेकिन अब तक सिर्फ वादे। क्या कोई सुनेगा ग्रामीणों की पुकार?