Road Accident in Deoria: देवरिया की सड़क हुई लाल, भीषण हादसे में दूधिए की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में रफ्तार का कहर जारी है। यहां सड़क हादसे में एक दुधिये की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 18 May 2025, 7:17 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में सड़क पर रफ्तार के कहर से रोजाना लोगों की जान जा रही हैं। सड़के खून से लाल हो रही है। रविवार की सुबह सलेमपुर में गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर एक तेज गति से आ रहे स्कार्पियो ने दूधिए की जान ले ली। भागने के प्रयास में बाइक सवार दो युवक को भी गाड़ी ने ठोकर मार दी, हादसे में दोनों युवक घायल हो गये, जिनका इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोरखपुर – देवरिया - सलेमपुर मुख्य मार्ग पर महदहां चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप सलेमपुर की तरफ आ रही से तेज गति स्कार्पियो ने साईकिल सवार दूधिए सलेमपुर कोतवाली के सिसवां पांडेय ग्राम निवासी राम अवध यादव (54 वर्ष) रोजाना की तरह साइकिल से सलेमपुर दूध बेचने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में महदहां चौराहे के पास स्थित मुख्य मार्ग पर कट के समीप स्कार्पियो ने ठोकर मार दी। घटनास्थल पर अवध यादव की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद भागने के प्रयास में स्कार्पियो ने दो युवकों की बाइक को अगले कट पर ठोकर मार दी। दोनों घायल युवकों का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पुलिस ने स्कार्पियो को पकड लिया है और उसे कोतवाली ले आई, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।

कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मृतक दूधिये के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल युवकों का इलाज चल रहा है।

दूधिए की मौत की सूचना मिलते ही परिवारजन रोने बिलखने लगे। लोग उनके भेलनसार स्वाभाव की चर्चा कर रहे थे। रोजाना साइकिल से दूध लेकर सलेमपुर बाजार में बेचने आते थे। इससे उसके परिवार का जीविकोपार्जन होता था।

यातायात नियमों का करें पालन
मुख्य मार्गो पर कट पर पार करते समय सावधानी बरतें, नहीं तो कभी भी अनहोनी हो सकती है। वाहनों की बढ़ती गति से हादसा होने से लोगों की जान जा रही है। मुख्य मार्ग चलते समय यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी अवश्य करें। हमेशा ध्यान रखें, यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं, इसलिये इनका हर हाल में जरूर पालन करें। खुद को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी।

Location : 
  • Deorial

Published : 
  • 18 May 2025, 7:17 PM IST