हत्या या आत्महत्या का मामला? देवरिया में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, कई सवालों में उलझी पुलिस

देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमेठी-खोराराम रोड पर सड़क किनारे एक पेड़ से करीब 33 वर्षीय युवक का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त और मौत के कारणों की जांच जारी है।

Updated : 22 January 2026, 11:40 AM IST
google-preferred

Deoria: जनपद देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमेठी-खोराराम रोड पर उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क के किनारे एक पेड़ से लटकता युवक का शव लोगों ने देखा। सुबह के समय शव दिखाई देने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस फिलहाल मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।

सुबह लोगों की नजर पड़ी शव पर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमेठी मंदिर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से करीब 33 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ था। सुबह टहलने और आवागमन कर रहे लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

Deoria News: देवरिया में मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी, 4 लाख से अधिक नाम हटे

मौके पर पहुंची पुलिस, शव उतारकर भेजा पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवक की मौत आत्महत्या है या फिर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। जिस स्थान पर शव मिला है, वह मुख्य सड़क के किनारे है, ऐसे में बिना किसी को जानकारी हुए घटना होना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

शिनाख्त के प्रयास जारी

पुलिस मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों में सूचना भेज चुकी है। साथ ही सोशल मीडिया और स्थानीय माध्यमों से भी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान में कठिनाई आ रही है।

इलाके में दहशत और सवाल

सड़क किनारे युवक का शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर यह हत्या है तो यह सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो तरह-तरह की आशंकाएं जताई जाने लगीं।

Deoria News: देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बनी काल; जानें क्या है पूरा मामला

कोतवाल का बयान

सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी-खोराराम रोड पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी साजिश के तहत की गई हत्या का।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 22 January 2026, 11:40 AM IST

Advertisement
Advertisement