Deoria News: देवरिया में मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी, 4 लाख से अधिक नाम हटे

देवरिया जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन जारी कर दिया गया है। इस ड्राफ्ट सूची में 4 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 January 2026, 5:38 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन जारी कर दिया गया है। इस ड्राफ्ट सूची में 4 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। इन मतदाताओं को ASD (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत अथवा डुप्लिकेट) श्रेणी में रखा गया है। ड्राफ्ट सूची सामने आने के बाद जिले के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

ASD श्रेणी में आए मतदाताओं के नाम हटाए गए

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी ड्राफ्ट सूची में उन मतदाताओं के नाम नहीं रखे गए हैं, जो लंबे समय से मतदान में अनुपस्थित रहे, दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो गए, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जिनके नाम दोहरी प्रविष्टि में दर्ज पाए गए। प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।

Deoria News: करोड़ों खर्च, फिर भी अधूरा मोहन सेतु, देवरिया में बड़ी लापरवाही; जनता परेशान

नोटिस जारी कर मांगे जाएंगे दस्तावेज

अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद अब ASD सूची और नो-मैपिंग मामलों में संबंधित मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस के माध्यम से उनसे आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पात्र मतदाताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल किए जा सकें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नाम पुनः दर्ज कराया जा सकता है।

6 जनवरी से 6 फरवरी तक मिलेगा मौका

अपर जिला अधिकारी ने बताया कि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक मतदाता सूची में सुधार और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस दौरान कोई भी पात्र नागरिक अपने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जांच सकता है। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वह फॉर्म-6 भरकर ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है।

सुबह खाली पेट चाय: सेहत की मीठी आदत या बीमारियों की चुपचाप शुरुआत?

प्रशासन की अपील, नाम जरूर जांचें

प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपनी मतदाता सूची में नाम की जांच कर लें, ताकि अंतिम प्रकाशन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य किसी भी पात्र मतदाता को वंचित करना नहीं, बल्कि सूची को अधिक सटीक और विश्वसनीय बनाना है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 10 January 2026, 5:38 PM IST

Advertisement
Advertisement