हिंदी
यूपी के रामपुर में पुलिस ने रविवार शाम को साइबर ठगों के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कई ठगों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से कई सामाने बरामद किया है।पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
ठगों के ठिकानों पर छापा मारती पुलिस
Rampur: यूपी के रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रविवार शाम को पुलिस ने साइबर ठगों के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को साइबर अपराधियों से लैपटॉप, मोबाइल फोन, ठगी का सामान और एक लाल कलर की थार बरामद हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
मामला रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस की साइबर सेल की इन्वेस्टीगेशन टीम ने साइबर ठगों को ट्रेस किया।
मौके से ठगों से थार बरामद
जानकारी के अनुसार साइबर ठग लगभग चार माह से मकान लेकर रह रहे थे और देश और विदेश के लोगों के बैंक खातों से साइबर क्राइम के जरिए रकम निकाली जा रही है। पुलिस ने मौके से ठगों को गिरफ्तार किया है और कस्टडी में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
छापेमारी में मकान में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस के छापे से आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। जब उन्हें पता चला कि मकान में साइबर अपराधियों का नेटवर्क संचालित होता है तो वे भी हैरत में पड़ गए। पुलिस को मकान से कई मोबाइल, सिमकार्ड, लैपटाप आदि सामान मिला है।
मौके पर पहुंचे एसपी विद्यासागर मिश्र
छापेमारी के दौरान आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद वहां पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए। अधिकारियों ने मौके पर पूछताछ कर जानकारी जुटाई।
मामले की जानकारी देते एसपी विद्यासागर मिश्र
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस के साइबर सेल को मकान में नेटवर्क चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा है। मकान में कुछ लोग मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।