गोरखपुर के गोलाबाजार में करंट ने छीनी 25 वर्षीय युवक की जिंदगी, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल दहलाने वाली घटना आई है। जिसने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां इसी कड़ी में गोला बाजार के वार्ड नंबर 12 में शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। सर्वदानंद शुक्ल के 25 वर्षीय छोटे बेटे प्रशांत शुक्ल की नल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब प्रशांत सुबह नित्य क्रिया के लिए नल से पानी ले रहा था। अचानक करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे गोलाबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गहरे सदमे में पूरा परिवार 

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार,  इस हृदयविदारक घटना ने प्रशांत के परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया। दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा प्रशांत अभी अविवाहित था और डी. फार्मा का कोर्स कर रहा था। वह अपने सपनों को पंख देने की राह पर था, लेकिन नियति ने उसे छीन लिया। प्रशांत की मां स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं, जबकि पिता एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। मूल रूप से कौड़ीराम के कनईल मझगावां के रहने वाले यह परिवार गोलाबाजार में रहकर अपनी जीविका चला रहा था।

सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाने की मांग

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार, इस अप्रत्याशित त्रासदी ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले को शोक में डुबो दिया।स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है। कईयों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही और पुराने तारों की मरम्मत न होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। प्रशांत की असमय मृत्यु ने एक बार फिर बिजली सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाने की मांग को तेज कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार, परिवार में गहरा शोक छाया हुआ है। प्रशांत की हँसी, उसकी मेहनत और उसके सपनों की बातें अब सिर्फ यादों में रह गई हैं। घर का हर कोना उसकी कमी महसूस कर रहा है। रिश्तेदार, मित्र और पूरा गोलाबाजार उसके परिवार के इस दुख में साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 May 2025, 11:49 AM IST