Crime in Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख की स्मैक बरामद

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 6 लाख कीमत की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 27 November 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: जनपद में थाना रतनपुरी पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर 6 लाख कीमत की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

तस्कर की पहचान मेहरबान के रूप में हुई है। जो थाना झिंझाना जनपद शामली का निवासी है। जानकारी के अनुसार धन रतनपुरी पुलिस ने आरोपी मेहरबान पुत्र गुलाब को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसपी देहात आदित्य बंसल नें जानकारी देते हुए बताया कि DIG सहारनपुर रेंज के नेतृत्व में ऑपरेशन सवेरा एक मुहीम चल रही है जिसके तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना रतनपुरी की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि इसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसके अनुमानित कीमत 6 से 7 लाख रुपए है। इसके ऊपर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज है। पुलिस पूछताछ में उसने अन्य के नाम बताए हैं।

फतेहपुर में बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक

जनपद सहारनपुर शामली बरेली और अन्य जगहों के जहां से यह स्मैक लाकर बेच रहा था। आने वाले समय में कार्यवाही की जाएगी। यह लोग पुड़िया बनाकर स्मैक कों बेचते है। जिसको बहुत ही नेगेटिव इंपैक्ट समाज में जा रहा था। आज इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

खबर अपडेट हो रही है...

 

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 27 November 2025, 7:34 PM IST