Crime in Maharajganj: सुबह तक घर था शांत, रात में हैवान पति ने कर दी सारी हदें पार; रूह कंपा देने वाली घटना

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 June 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी गर्भवती पत्नी को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना में महिला तो गंभीर रूप से झुलस गई, लेकिन उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला? 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   घटना फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव की है, जहां 28 वर्षीय सुमन और उसका पति 30 वर्षीय गोविंद पिछले कुछ समय से आपसी विवादों में उलझे हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच परस्पर अविश्वास और शक की भावना बनी हुई थी। रविवार की रात तकरीबन 11 बजे मामूली कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया।

गर्भवती पत्नी के साथ हैवानियत

बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आए गोविंद ने बाइक से पेट्रोल निकालकर अपनी गर्भवती पत्नी पर उड़ेल दिया और फिर आग लगा दी। महिला की चीखें सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और आग बुझाई, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी बनकटी ले गए, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक मौके पर पहुंचे। पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने स्पष्ट रूप से पति गोविंद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है।

इलाके में सनसनी

पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे पर चरित्र को लेकर शक करते थे और आए दिन विवाद होता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने गोविंद के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैंपुलिस अधिकारी दीपशिखा वर्मा ने बताया कि पीड़िता की हालत गंभीर है और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है। इस पूरी घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Jindal Steel & Power कृषि और बुजुर्गों के कल्याण में उत्कृष्टता के लिए दोहरे ग्रीनटेक पुरस्कार से सम्मानित

ससुराल से लौट रहे दामाद की मौत, 12 साल बाद हुई थी बीवी-बच्चों से मुलाकात

Location : 

Published :