

एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों से 12 साल बाद मिला, लेकिन उसकी यह मुलाकात अंतिम साबित हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
हापुड़: शहर के एचपीडीए (हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण) कार्यालय के सामने एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र के मोहल्ला रशीदनगर निवासी 50 वर्षीय सरफराज की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सरफराज अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के बाद लौट रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सरफराज सोमवार को हापुड़ के अच्छेजा गांव अपनी पत्नी परवीन और बच्चों से मिलने आए थे। बताया गया है कि सरफराज को शराब की लत थी, जिसके कारण पत्नी परवीन करीब 12 साल पहले बच्चों को लेकर मायके चली गई थीं और तभी से वहीं रह रही थीं। वर्षों बाद सरफराज परिवार से मिलने अच्छेजा पहुंचे थे।
कैसे हुआ हादसा?
परिवार से मिलकर वापस लौटते समय वे एचपीडीए कार्यालय के सामने स्थित खुले नाले के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक फिसलकर नाले में गिर पड़े। स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
जिंदा निकले, लेकिन इलाज के दौरान तोड़ा दम
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सरफराज को बाहर निकाला। उस वक्त उनकी सांसें चल रही थीं। पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर
सरफराज की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी परवीन और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। अच्छेजा गांव में भी मातम का माहौल छा गया है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
अब क्या करेगी पुलिस?
इस बीच पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।