Crime in Chandauli: रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप

यूपी के चंदौली जनपद से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Updated : 2 July 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

Chandauli: जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक महिला का शव बरामद हुआ। शव की पहचान सुजाबाद निवासी पार्वती देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला के दाहिने हाथ पर ‘बंशी लाल’ नाम का गोदना गुदा हुआ था, जिससे पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पार्वती देवी बुधवार की सुबह घर से सरपत (नरकट) काटने के लिए निकली थीं। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटीं तो परिवार वालों को चिंता हुई, लेकिन उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि इस तरह की दुखद घटना हो जाएगी। गांव के कुछ लोगों ने रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सरपत काटने गई महिला की मौत, झाड़ियों में मिला शव

मौके पर पहुंची पुलिस को झाड़ियों में एक हंसुआ (घास काटने वाला औजार) भी मिला, जिससे स्पष्ट होता है कि पार्वती देवी सरपत काटने आई थीं। फिलहाल महिला की मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

crime in Chandauli

घटना स्थल पर जुटी परिजनों की भीड़

पार्वती देवी के पति बंशी लाल मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके छह संतानें हैं- पांच बेटियां और एक बेटा। पार्वती देवी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की बड़ी बेटी ने बताया, मां सुबह घर से सरपत काटने गई थीं। रोज जाती थीं, लेकिन आज कुछ अनहोनी हो गई। हमें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ?

 रहस्यमयी मौत... जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी यह कहना मुश्किल है कि महिला की मौत दुर्घटनावश हुई है या इसके पीछे कोई और कारण है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है, लेकिन आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

गांव के लोगों ने भी पार्वती देवी को एक सीधी-सादी महिला बताया। ग्रामीणों का कहना है कि वह मेहनती और मिलनसार थीं, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में अचानक इस तरह उनकी मौत से सभी हैरान हैं।

पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अगर किसी तरह की साजिश या हत्या की बात सामने आती है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 2 July 2025, 5:07 PM IST