

क्रिकेटर यश दयाल ने अपनी तहरीर में कहा है कि वर्ष 2021 में उनकी इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रतापगढ़ की रहने वाली एक युवती से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद युवती ने इलाज, कॉलेज फीस और शॉपिंग के बहाने समय-समय पर उनसे पैसे लिए थे।
यश दयाल
Ghaziabad News: आईपीएल क्रिकेटर यश दयाल एक बार फिर विवादों में हैं। रेप के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उन्होंने खुद प्रतापगढ़ निवासी अपनी महिला मित्र समेत अन्य के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में तहरीर देकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यश दयाल ने दावा किया है कि उनसे करीब 8 लाख रुपये उधार लेने के बाद अब उन्हें आत्महत्या कर फंसाने और झूठे मुकदमे में उलझाने की धमकी दी जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, क्रिकेटर यश दयाल ने अपनी तहरीर में कहा है कि वर्ष 2021 में उनकी इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रतापगढ़ की रहने वाली एक युवती से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद युवती ने इलाज, कॉलेज फीस और शॉपिंग के बहाने समय-समय पर उनसे पैसे लिए थे। यश का कहना है कि युवती ने वादा किया था कि वह मई 2025 तक सभी पैसे लौटा देगी। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली कि उसी युवती ने उनके खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दुष्कर्म की शिकायत की है। इस शिकायत में उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गैंग बनाकर लोगों को फंसाने का आरोप
क्रिकेटर ने आरोप लगाया है कि युवती, उसके तीन सहयोगी और 5-10 अन्य लोग मिलकर एक संगठित गिरोह चला रहे हैं, जो सीधे-सादे लोगों को झूठे मामलों में फंसाकर उनसे धन वसूलते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि युवती ने मुलाकात के बहाने उनका लैपटॉप, आईफोन और अन्य कीमती सामान भी चोरी कर लिया है।
शादी के लिए दबाव और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
यश दयाल ने अपनी तहरीर में यह भी लिखा है कि जब उन्होंने युवती से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने उससे शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी। यही नहीं, युवती द्वारा उनके माता-पिता को गालियां देने और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुके हैं और चिकित्सकीय निगरानी में हैं। यश दयाल ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताते हुए महिला मित्र और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तहरीर उनके अधिवक्ता के माध्यम से दी गई है।
युवती ने लगाए यौन शोषण के आरोप
इसी मामले में 21 जून को गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। युवती का कहना है कि नवंबर-दिसंबर 2020 से उनकी यश दयाल से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी, जो बाद में मुलाकात में बदली। वह कई बार क्रिकेटर के घर भी रुकी थी और उन्हें शादी का वादा दिया गया था।
यश दयाल पर कई लड़कियों से संबंध का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2022 में जब यश दयाल गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बने और टीम ने खिताब जीता तो वह भी उनके परिवार के साथ फाइनल मैच में शामिल थी। लेकिन बाद में क्रिकेटर ने कई और लड़कियों से संबंध बनाए और उनके साथ दूरी बना ली। शिकायत के बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शिकायत के बाद जब यश दयाल ने पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया, तब सात जुलाई को गाजियाबाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 के तहत उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। यह धारा शादी या नौकरी के झूठे वादे के आधार पर यौन संबंध बनाने को अपराध मानती है, जिसकी सजा 10 साल तक की कैद और जुर्माना है। यह गैर-जमानती और गैर-समझौता योग्य अपराध की श्रेणी में आता है।
पुलिस जांच जारी
इस पूरे मामले पर नगर पुलिस उपायुक्त (DCP) अभिषेक भारती ने कहा कि यश दयाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने खुद को झूठे केस में फंसाए जाने की बात कही है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।