

दीपावली पर्व से पहले फतेहपुर पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने बुधवार को प्रेमनगर कस्बे से करीब 2 क्विंटल अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पटाखों के पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Fatehpur: फतेहपुर में दीपावली पर्व से पहले फतेहपुर पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने बुधवार को प्रेमनगर कस्बे से करीब 2 क्विंटल अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गुरुशरण अग्रहरि उर्फ मुन्ना (48) निवासी प्रेमनगर कस्बा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जिलेभर में अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Fatehpur News: फतेहपुर में अवैध शराब के कारोबार पर लगेगी लगाम, SP ने दिए कड़े निर्देश
थाना प्रभारी तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बिना लाइसेंस भंडारित विभिन्न ब्रांडों के बारूद युक्त पटाखे बरामद किए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे जब्त कर अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Fatehpur News: गंगा नहर में ये क्या दिखा? हजारों लोगों की उमड़ी भीड़, मचा हड़कंप
अवैध पटाखों की बरामदगी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार के पटाखे न खरीदें और न ही बेचें। पुलिस ने कहा कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए जिलेभर में निगरानी बढ़ा दी गई है।
हापुड़ में पकड़े पांच लाख के पटाखें
हापुड़ के बाबूगढ़ पुलिस ने मंगलवार रात गोहरा आलमगीरपुर गांव में एक मकान पर छापा मारकर पांच लाख रुपये के पटाखे बरामद किए। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पटाखों को पिकअप में लादकर थाने ले आई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पुलिस इस धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पटाखों की खेप कहां से आई थी। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गोहरा आलमगीर गांव निवासी दीपक ने अपने घर में अवैध रूप से पटाखे रखे हैं। सूचना के बाद वह अपनी टीम के साथ मकान पर पहुंचे और छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।