मुजफ्फरनगर में बदमाशों पर शिकंजा: दो अलग-अलग मामलों में मुठभेड़, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा। एक मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर मोनू की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को पकड़ा गया, वहीं दूसरी मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 September 2025, 10:18 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। देर रात जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पहली मुठभेड़ पुरकाजी थाना क्षेत्र में हुई, जहां हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोनू की हत्या के मामले में वांछित उसके चाचा और दो साथियों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, मोनू की हत्या के बाद से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। सूचना मिलने पर इन्हें घेरने की कोशिश की गई, लेकिन जवाबी फायरिंग के बाद तीनों को गोली लगी और घायल अवस्था में पकड़ा गया। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Mumbai Murder: चाकू और बीयर की बोतलों से युवक की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

लूट मामले में दूसरा एनकाउंटर

दूसरी बड़ी मुठभेड़ बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां 20 अगस्त को एक महिला से लूटी गई ज्वेलरी की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कांधला रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की।

भागते समय बदमाशों की बाइक गन्ने के खेत की तरफ फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नौशाद घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर CHC बुढ़ाना भेजा। दूसरे बदमाश वाजिद ने अंधेरे का फायदा उठाकर खेत में छिपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी और कांबिंग अभियान के बाद उसे भी दबोच लिया गया।

बाराबंकी में 2026 चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अहम बैठक, जानें डीएम ने क्या कहा?

मेरठ के रहने वाले हैं आरोपी

दोनों बदमाश मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एक चाकू, मोटरसाइकिल, लूटी गई सोने की अंगूठी, कुंडल और नकदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इन पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और तत्परता का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Location :