Gorakhpur News: प्रेमी की हरकत से आई तंग तो लगाया मौत को गले, जानें क्या है पूरा माजरा?

आजकल समाज में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। युवक-युवतियां आवेश में आकर ऐसे बड़े कदम उठा लेते हैं जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं होता कि ऐसा हो जाएगा। ताजा मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र से आया है जहां एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक युवती ने प्रेमी के अमानवीय व्यवहार से तंग आकर अपने जीवन का अंत कर लिया। मृतका ममता कुमारी पुत्री नंदलाल साहनी निवासी महुआडाबर ग्राम सभा की एक होनहार छात्रा थी, जो वर्तमान में 11वीं की पढ़ाई कर रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ममता का प्रेम संबंध बृजबिहारी साहनी पुत्र रामकरन निवासी ग्राम खैरटिया धुरियापर, थाना गौरीबजर, जनपद देवरिया से था। दोनों की फोन के जरिये लगातार बातचीत होती थी। परंतु हाल ही में प्रेमी का रवैया बदल गया। बुधवार को बृजबिहारी ममता के घर आया और अचानक उसके साथ अभद्रता करने लगा। आरोप है कि उसने ममता का फोन छीनकर उसे पीटा और धमकाया। इस घटना के बाद ममता मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई थी।

ममता ने तंग आकर बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन उसे लटकता देखे तो सदमे में आ गए। उन्होंने तत्काल महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी बृजबिहारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतका का प्रेमी बृजबिहारी उसके साथ मारपीट करता था। बावजूद इसके परिवार की ओर से कोई पूर्व सूचना चौकी में नहीं दी गई थी। युवती की आत्महत्या की वजह प्रेमी का अत्याचार और मानसिक प्रताड़ना बताई जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच के दौरान सभी पहलुओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे इस अमानवीय कृत्य के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। आसपास के ग्रामीण भी इस घटना को लेकर गहरे आहत हैं और इसे सामाजिक कलंक मान रहे हैं। शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के अभाव में ऐसे घटनाओं का बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है।

यह मामला न केवल खजनी क्षेत्र में बल्कि पूरे जनपद में सनसनी मचा गया है। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है ताकि इस दर्दनाक घटना के पीछे छुपे अन्य पहलुओं को भी उजागर किया जा सके। मृतका ममता की न्यायिक मांग पूरी करने के लिए प्रशासन भी पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

 

Location :