

उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से शुक्रवार को एक दुखद खबर सामने आ रही है। तैराकी प्रशिक्षण के दौरान त्रिवेंद्रम के एक कैडेट के साथ बड़ा हादसा हो गया।
आईएमए में बड़ा हादसा
Dehradun: देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में गुरुवार की सुबह तैराकी प्रशिक्षण के दौरान त्रिवेंद्रम का एक कैडेट स्विमिंग पूल में डूब गया। घटना के बाद उन्हें तुरंत चिकित्सीय सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आईएमए प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मृतक कैडेट की पहचान बालू एस (33 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह केरल के त्रिवेंद्रम जिले के रहने वाले थे।
तिरुवनंतपुरम निवासी बालू एसएसीसी के माध्यम से स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के लिए चुने गए थे। स्पेशल कमीशंड आफिसर चयन होने के बाद वह आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे लेकिन तैराकी प्रशिक्षण के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई ।
देहरादून में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज़ रफ्तार कार, दो गंभीर घायल
आईएमए प्रबंधन पता लगा रहा है कि हादसे के पीछे किसी की लापरवाही या अन्य कोई वजह तो जिम्मेदार नहीं है।
बता दें कि आईएमए में इससे पहले भी सैन्य प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले अगस्त 2017 में दो कैडेट ने 10 किलोमीटर की दौड़ के दौरान दम तोड़ दिया था।
साल 2019 में लांघा रोड के पास एक कैडेट रात के नेविगेशन प्रशिक्षण के दौरान एक गहरी खाई में गिरने की वजह से मृत पाए गए।
कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि स्वीमिंग पूल में डूबने से मृत्यु की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। कैडेट का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असल कारणों का पता लग पाएगा।
Uttarakhand News: देहरादून पहुंचे PM Modi, आपदा पीड़ितों से मिले, दी ₹1200 करोड़ की राहत
पुलिस ने बताया कि आईएमए प्रबंधन ने घटना की तत्काल जानकारी स्थानीय पुलिस और कैडेट के परिवार को दी। मृतक का पंचनामा किया गया है।
भारतीय सैन्य अकादमी में देश-विदेश के कैडेटों को कठोर सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। कैडेट यहां पर करीब सालभर तक कड़ा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
कैडेट यहां पर करीब सालभर तक कड़ा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। बालू स्पेशल कमीशंड आफिसर (एससीओ) एंट्री के माध्यम से चयनित हुए थे। एससीओ एंट्री भारतीय सेना में सेवारत जवानों को अधिकारी बनने का अवसर प्रदान करती है।