बाराबंकी में 2026 चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अहम बैठक, जानें डीएम ने क्या कहा?

बाराबंकी में 2026 के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Barabanki: बाराबंकी में आगामी वर्ष 2026 में होने वाले स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राज कुमार यादव, जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल, सभी उपजिलाधिकारी एवं जनपद की काफी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में मतदेय स्थलों के निर्धारण, पुनरीक्षण एवं सुधार पर विस्तृत चर्चा की गई।

मतदेय स्थल की दूरी 16 किलोमीटर से अधिक नहीं होगी

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि आगामी चुनावों में मतदाता सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए सभी मतदेय स्थल केवल शासकीय भवनों या संस्थानों में स्थापित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी मतदेय स्थल की दूरी अधिकतम 16 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिससे मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान स्थल तक पहुंच सकें।

इस चीज का भी ध्यान रखा जाएगा

इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि जिन इलाकों में मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता होगी। वहां ऐसे व्यावहारिक और सरल पहुंच वाले स्थानों का चयन किया जाए। जिससे मतदाता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मुलभुत सुविधाओं पर जोर

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, विद्युत, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे चुनावी प्रक्रिया सहज और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने निर्वाचन कर्मचारियों को इस बात का भी निर्देश दिया कि वे मतदाता सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

ई-बीएलओ पोर्टल पर सभी लॉगिन होंगे

बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2026 के संदर्भ में निर्वाचन नामावलियों की समीक्षा भी की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ई-बीएलओ (इलेक्ट्रॉनिक ब्लॉक लेवल अधिकारी) पोर्टल पर सभी लॉगिन शत-प्रतिशत कराए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान कर उनका समयबद्ध सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनावी तैयारियों में तत्पर रहने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए सभी अधिकारियों से पूर्ण समर्पण की अपेक्षा जताई। इस बैठक में सभी अधिकारियों ने मिलकर आगामी चुनावों को सफल और निर्बाध कराने की प्रतिबद्धता जताई।

Location :