

एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं, उन्होंने लैरी एलिसन को पछाड़ा है। ओरेकल के शेयरों में जबरदस्त उछाल से एलिसन एक दिन के लिए टॉप पर पहुंचे थे।
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क
New Delhi: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में एक दिन के भीतर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन मंगलवार को ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में पहले स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन बुधवार को मार्केट बंद होते-होते टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने उन्हें पछाड़कर दोबारा से पहला स्थान हासिल कर लिया।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की मौजूदा नेटवर्थ 384 अरब डॉलर है, जबकि एलिसन की संपत्ति 383 अरब डॉलर दर्ज की गई है। यानी महज 1 अरब डॉलर के मामूली अंतर से मस्क ने एलिसन को पीछे छोड़ दिया।
ओरेकल के शेयरों में एक दिन में 43% की जोरदार बढ़त देखने को मिली, जो 1992 के बाद का सबसे बड़ा उछाल है। यह तेजी कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों और OpenAI के साथ 300 अरब डॉलर की संभावित डील के कारण आई है। रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI अगले 5 सालों में ओरेकल से एआई कम्प्यूटिंग सर्विसेज खरीदेगी, जिसकी शुरुआत 2027 से होगी।
एलन मस्क और लैरी एलिसन
इस डील की घोषणा के बाद ओरेकल की मार्केट वैल्यू 244 अरब डॉलर बढ़कर 922 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इसी के साथ कंपनी S&P 500 इंडेक्स में 10वें स्थान पर पहुंच गई, जहां एली लिली, वॉलमार्ट और जेपी मॉर्गन जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
ओरेकल के इस रैली का सबसे बड़ा फायदा इसके को-फाउंडर और सबसे बड़े शेयरधारक लैरी एलिसन को हुआ। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक उनकी नेटवर्थ में 101 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। यह अब तक की सबसे बड़ी सिंगल-डे ग्रोथ मानी जा रही है। हालांकि मस्क की संपत्ति में भी बुधवार को 1 अरब डॉलर का उछाल आया, जिससे उन्होंने फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया।
एलन मस्क साल 2021 में पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। हालांकि बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस कुछ समय के लिए टॉप पर पहुंचे, लेकिन मस्क ने 2024 में फिर से वापसी की और पिछले 300 दिनों से अधिक समय से लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं।
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ता टकराव, टेस्ला पर मंडरा रहा संकट, पढ़ें ट्रंप का बयान
ब्लूमबर्ग की लिस्ट में भारत के दो प्रमुख बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं। मुकेश अंबानी 18वें स्थान पर हैं, जबकि गौतम अडानी टॉप 20 से बाहर हो गए हैं।
Tech News: एलन मस्क ने लॉन्च की नई AI कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट को देगी सीधी चुनौती
इस तेजी और गिरावट की दुनिया में, अरबपतियों की रैंकिंग अब घंटों में बदलने लगी है। मस्क और एलिसन के बीच यह मुकाबला फिलहाल दिलचस्प मोड़ पर है, और आने वाले दिनों में इसमें और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।