जहां महबूबा के साथ किया प्रेम-विवाह, वहीं 22 दिन बाद मिली मियां-बीवी की लाश, पढ़ें सीतापुर की खतरनाक स्टोरी

सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में लव मैरिज करने वाले दंपति खुशीराम और मोहिनी की लाशें रविवार सुबह पेड़ से लटकी मिलीं। दोनों ने 22 दिन पहले एक-दूसरे से शादी की थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 December 2025, 2:09 PM IST
google-preferred

Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 22 दिन पहले लव मैरिज करने वाले दंपति की लाशें पेड़ की डाल से लटकती हुई पाई गईं। यह घटना हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कला गांव में स्थित महामाई मंदिर के पास हुई। मृतकों की पहचान खुशीराम (22) और उसकी पत्नी मोहिनी (19) के रूप में की गई है। दोनों के शवों की बरामदगी के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

लव मैरिज के 22 दिन बाद क्या हुआ?

खुशीराम और मोहिनी ने 6 दिसंबर को प्रेम विवाह किया था। दोनों ने एक-दूसरे से अपनी मर्जी से शादी करने का फैसला लिया और उसी दिन महामाई मंदिर में जयमाला पहनकर शादी की। इस घटना के बाद दोनों ने एक साथ जीवन बिताने की शुरुआत की थी। दोनों बस्तीपुरवा गांव के रहने वाले थे और यह फैसला उनके परिवारों के खिलाफ था। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई छुपाव नहीं रखा और परिवार के विवादों के बावजूद एक-दूसरे का साथ दिया।

सीतापुर में हेड मास्टर ने बीएसए को बेल्ट से पीटा, मोबाइल तोड़ा और फाड़े सरकारी फाइलें, देखें वीडियो

पेड़ से लटके मिले दोनों के शव

रविवार की सुबह, स्थानीय लोगों ने महामाई मंदिर के पास जंगल में दो लाशों को पेड़ से लटकते हुए देखा। शवों की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया गया कि दोनों ने आत्महत्या की है। शवों की पहचान होते ही गांव में अफरातफरी मच गई और लोग मौके पर जुट गए। घटना की सूचना मिलने पर हरगांव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

स्कूल विलय विवाद: हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, सीतापुर के मामले में अंतरिम राहत बरकरार

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के बाद ही इस मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने इस मामले को लेकर ग्रामीणों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल से जानकारी जुटाई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने आत्महत्या की या कोई और वजह रही हो।

Location : 
  • Sitapur

Published : 
  • 28 December 2025, 2:09 PM IST