

सीतापुर के बीएसए अखिलेश सिंह को उनके कार्यालय में हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा ने बेल्ट से पीटा। हेड मास्टर ने 6 सेकेंड में 5 बार बेल्ट से वार किए, मोबाइल छीनकर तोड़ा और सरकारी फाइलें फाड़ दीं। बीच-बचाव करने वाले क्लर्क से भी हाथापाई हुई।
बीएसए को बेल्ट से पीटते हुए हेडमास्टर
Sitapur: सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीएसए (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) अखिलेश सिंह को उनके ही कार्यालय में हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा ने बेल्ट से पीट दिया। यह घटना महमूदाबाद क्षेत्र के नदवा विशेश्वरगंज प्राथमिक विद्यालय से जुड़े ऑफिस में हुई।
दरअसल, यह मामला तब बिगड़ा जब बृजेंद्र वर्मा, जो कि उस स्कूल के हेड मास्टर हैं, वो कार्यालय में बीएसए के सामने अपनी सफाई देने आए थे। उन्होंने बीएसए पर महिला शिक्षक से जुड़ी शिकायतों को लेकर बात की। हालांकि बीएसए को उनकी सफाई मंजूर नहीं हुई, जिसके बाद दोनों के बीच बहस तेज हो गई। इस बीच, अचानक बृजेंद्र वर्मा ने कमर से बेल्ट निकाली और छह सेकेंड में पांच बार जोरदार वार बीएसए पर किए।
जब बीएसए ने फोन उठाकर पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, तो हेड मास्टर ने उनका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने सरकारी फाइलें फाड़कर कार्यालय में दहशत फैला दी। बीच-बचाव करने वाले क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या से भी हाथापाई हुई। मौके पर मौजूद स्टाफ ने काफी मशक्कत के बाद बीएसए को बचाया।
घटना के बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। बीएसए अखिलेश सिंह का मेडिकल कराया गया है, जिसमें उनकी चोटों की गंभीरता की जांच की जा रही है। पुलिस ने फटी हुई बेल्ट और फाइलें जब्त कर ली हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर रखा गया है।
बीएसए ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि यह हमला सुनियोजित था और उनकी जान को खतरा पहुंचाने की कोशिश की गई। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा ने पुलिस को बताया कि बीएसए उन्हें और महिला शिक्षक को परेशान कर रहे थे, जिसके कारण विवाद हुआ और मारपीट हुई। प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।