कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शिक्षामित्र के परिवार से की मुलाकात, न्याय और मुआवज़े की मांग

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को शिक्षामित्र स्वर्गीय रत्नेश कुमार यादव के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। रत्नेश यादव की हाल ही में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्य के अत्यधिक दबाव के चलते हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 December 2025, 3:32 PM IST
google-preferred

Badaun: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को शिक्षामित्र स्वर्गीय रत्नेश कुमार यादव के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। रत्नेश यादव की हाल ही में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्य के अत्यधिक दबाव के चलते हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना को लेकर अजय राय ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

काम के दबाव को बताया मौत की वजह

परिवारजनों से बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि रत्नेश कुमार यादव बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में कार्यरत थे और उन पर काम का अत्यधिक दबाव डाला जा रहा था। परिजनों के अनुसार, अधिकारी रात-रात भर उन्हें तहसील बुलाते थे और लगातार काम करने का दबाव बनाते थे। इसी मानसिक तनाव के चलते पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और बाद में हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई।

Badaun News: इन वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक पुलिस का खास अभियान, सड़क सुरक्षा को मिली नई दिशा

बीएसए से फोन पर की वार्ता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीर मानते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से फोन पर वार्ता की। उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की और कहा कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। अजय राय ने साफ शब्दों में कहा कि यह केवल एक मौत नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और अमानवीय दबाव का परिणाम है।

सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवज़े की मांग

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी बीएलओ और शिक्षामित्रों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि स्वर्गीय रत्नेश यादव के आश्रितों को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।

मैनपुरी के चकमार्ग में अवैध कब्जा, दबंग रोक रहे नाली निर्माण; डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

परिवार के साथ खड़े रहने का निर्देश

इस दौरान अजय राय ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह को निर्देश दिए कि वे पीड़ित परिवार के साथ लगातार संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ खड़ी रहेगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी।

Gorakhpur Crime: गोरखपुर ADG कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, बेटी की हत्या को आत्महत्या बताने का आरोप

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना के बाद शिक्षामित्रों और बीएलओ के कार्य दबाव को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अजय राय ने कहा कि यदि समय रहते सरकार और प्रशासन ने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया, तो ऐसी घटनाएं दोबारा भी हो सकती हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 16 December 2025, 3:32 PM IST