हिंदी
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आशाओं और ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने सख्त रुख अपनाते हुए सलेमपुर, भलुअनी और भागलपुर के बीसीपीएम व बीपीएम का वेतन रोक दिया। निरीक्षण में कम मरीज और कमजोर प्रचार-प्रसार पाए गए।
आरोग्य मेले में लापरवाही पर सीएमओ का एक्शन
Deoria: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में लापरवाही सामने आने पर देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अनिल कुमार गुप्ता ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई ब्लॉकों के बीसीपीएम और बीपीएम का वेतन रोक दिया।
रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण करने के लिए सीएमओ डा. गुप्ता ने क्रमशः पीएचसी खुखुन्दु, मईल और चेरो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों केंद्रों पर मरीजों की बेहद कम संख्या देख उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।
सीएमओ ने पाया कि आशा वर्कर्स द्वारा मेले का उचित प्रचार-प्रसार नहीं किया गया, जिसके चलते ग्रामीणों को मेले की जानकारी नहीं मिल सकी। इसी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सलेमपुर, भलुअनी और भागलपुर के बीसीपीएम और बीपीएम का वेतन बाधित करने के आदेश दिए।
Deoria में सड़क किनारे गिर पड़े कृषि विभाग के कर्मचारी, अस्पताल ले गए तो डॉक्टर बोले- I Am Sorry
निरीक्षण के दौरान खुखुन्दु में ओपीडी रजिस्टर में 15 मरीजों का पंजीकरण दर्ज था लेकिन परिसर की सफाई व्यवस्था खराब मिली। सीएमओ ने निर्देश दिया कि मेले के प्रति आम जनता में जागरूकता बढ़ाई जाए और आशाओं को सक्रिय किया जाए। उपस्थित कर्मचारियों ने शिकायत की कि आशा कार्यकर्ता मरीजों को लाने में रुचि नहीं ले रहीं। इस पर सीएमओ ने बीसीपीएम को फोन पर फटकार लगाते हुए उसका वेतन रोकने का निर्देश दिया।
मईल केंद्र में निरीक्षण के दौरान फर्श टूटा मिला, जिस पर सीएमओ ने एमओआईसी को तुरंत मरम्मत कराने का आदेश दिया। ओपीडी रजिस्टर में 14 मरीजों के नाम दर्ज थे, लेकिन मौके पर कोई मरीज मौजूद नहीं था। आशाओं पर प्रचार-प्रसार न करने और मरीज न भेजने की शिकायत मिलने पर बीसीपीएम भागलपुर का वेतन भी रोक दिया गया।
पीएचसी चेरो में भी मरीजों की संख्या बेहद कम रही। रजिस्टर में 26 पंजीकरण दर्ज थे। निरीक्षण के दौरान लैब में माइक्रोस्कोप की लाइट खराब होने की शिकायत पर सीएमओ ने स्वयं जांच की तो उपकरण सही मिला। इसके बाद उन्होंने एलटी को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार का निर्देश दिया। यहाँ भी आशाओं द्वारा रुचि न लेने की शिकायत मिली। फोन करने पर बीसीपीएम और बीपीएम के मोबाइल बंद मिले, जिसके बाद दोनों का वेतन बाधित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
Deoria News: मॉर्निंग वॉक पर निकला शख्स, सड़क पर अचानक हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
सीएमओ डा. अनिल गुप्ता ने कहा कि जन आरोग्य मेला सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ कार्तिक पाण्डेय भी मौजूद रहे।