हिंदी
डीएम हर्षिता माथुर ने आज SIR कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहें कार्य के प्रगति की समीक्षा की और संबंधित कार्मिकों को समयबद्ध कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण भी किया।
डीएम ने किया औचक निरीक्षण
Raebareli: रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर ने आज SIR कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहें कार्य के प्रगति की समीक्षा की और संबंधित कार्मिकों को समयबद्ध कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण भी किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा विधानसभा-177 बछरांवा (अ०जा०) के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पाली बूथ संख्या 258 का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके पश्चात उन्होंने कुसुढी, सागरपुर बूथ संख्या 245 का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Raebareli News: सिस्टम की लापरवाही से जिंदा महिला को बना डाला मृत, रुकी पेंशन
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति, मतदाताओं से संपर्क की प्रगति तथा मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही मार्किंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुंचे तथा सभी प्रपत्र दिनांक 04 दिसम्बर, 2025 से पूर्व संकलित कर लिए जाएं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्य समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किए जाएं।
Raebareli news: रायबरेली में सीडीओ ने लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील महराजगंज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर शतप्रतिशत कार्य को समयबद्ध पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी महराजगंज सतेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी अहमद फरीद खान, खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज वर्षा सिंह सहित संबंधित अधिकारी व बीएलओ उपस्थित रहें।