हिंदी
गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में जूनियर और सब-जूनियर खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ। कुश्ती और कबड्डी में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जहां शुभम यादव और रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजेता बनी।
कुश्ती प्रतियोगिता
Gorakhpur: विधानसभा शहरी क्षेत्र में आयोजित जूनियर और सब-जूनियर खेल प्रतियोगिताएं इस बार भी युवा खिलाड़ियों के लिए एक उत्सव का रूप ले गईं। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में हुए इस भव्य आयोजन में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, जूडो और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं में सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और कौशल का जलवा बिखेरा। उत्साह, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा से भरपूर यह आयोजन गोरखपुर को खेल नगरी के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।
कुश्ती और कबड्डी में रोमांच
कुश्ती प्रतियोगिता का मुकाबला दर्शकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण रहा। बिछिया निवासी शुभम यादव और अनुराग के बीच फाइनल मुकाबले में दोनों पहलवानों ने जबरदस्त दांव-पेंच आजमाए। शुभम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट में सम्मान प्राप्त किया। वहीं, कबड्डी के फाइनल में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने नीना थापा टीम को कड़े मुकाबले में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
गोरखपुर: डोहरिया कला में अमृत सरोवर का फर्जी घोटाला, जानिए क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री की प्रेरक बातें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ शरीर को मजबूत नहीं बनाते, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व जैसी क्षमताओं का विकास भी करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जो खिलाड़ी मैदान में पसीना बहा रहे हैं। वही कल प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
खेल प्रेमियों को बड़ी खुशखबरी
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि आने वाले समय में वार्ड स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसका मकसद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल अधोसंरचना को मजबूत कर खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
गोरखपुर के छात्र का नोएडा में मोबाइल गायब, पुलिस ने दर्ज की FIR; पढ़ें पूरी खबर
अतिथियों की मौजूदगी और समापन
इस अवसर पर मंत्री डॉ. संजय निषाद, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, एमएलसी ध्रुव कुमार, महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, खेल निदेशक आरपी सिंह, क्षेत्रीय खेल अधिकारी आविद हैदर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।